Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयराफ़ेल म्यूज़ियम में घुसा, अपने कपड़े फाड़ डाले और अरबी में लिखी धमकी...

राफ़ेल म्यूज़ियम में घुसा, अपने कपड़े फाड़ डाले और अरबी में लिखी धमकी…

गिरफ्तार व्यक्ति ने म्यूज़ियम की दीवारों पर अरबी भाषा में जो संदेश लिखे, उनमें से अब तक एक का ही अनुवाद होने की बात मीडिया में आ रही है। उस अनुवादित संदेश में लिखा था, "म्यूज़ियम ज़हन्नुम में जाएगा।"

फ़्रांस के दक्षिणी हिस्से के शहर नीस के पास संत राफ़ेल कस्बे में स्थित संत राफ़ेल म्यूज़ियम में एक खलबली वाली स्थिति आज पैदा हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक व्यक्ति ने म्यूज़ियम में घुस कर दीवारों को गंदा करने के लिए अरबी भाषा में धमकी वाले संदेश लिखने शुरू कर दिए। चार घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद ही उसे गिरफ़्तार किया जा सका है।

मेडिटेरेनियन समुद्र के पास स्थित कस्बे संत राफेल के इस म्यूज़ियम में यह घुसपैठिया बताया जा रहा है कि रात को घुस आया था। जब पुलिस ने भवन को घेर लिया, तब भी उसने पुलिस की बातों का जवाब देने से इंकार कर दिया था। स्थानीय पुलिस के एक अनाम अधिकारी के हवाले से टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने बताया कि पुलिस इस संभावना के लिए भी तैयार थी कि उसका कोई दूसरा साथी भी हो सकता है। पुलिस ने उसकी तलाश में साइट की पूरी तलाशी भी ली।

गिरफ्तार व्यक्ति ने म्यूज़ियम की दीवारों पर अरबी भाषा में जो संदेश लिखे, उनमें से अब तक एक का ही अनुवाद होने की बात मीडिया में आ रही है। रिपोर्टों के अनुसार उस अनुवादित संदेश में लिखा था, “म्यूज़ियम ज़हन्नुम में जाएगा।” लिखने वाला मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

हालाँकि, न ही आरोपित ने किसी को बंधक बनाया और न ही किसी तरह की गोलीबारी या हिंसा की नौबत आई, लेकिन पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयारी के साथ आई थी। बम निरोधी दस्ते (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड) को भी मौके पर ही मौजूद रखा गया था। पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से म्यूज़ियम के आस-पास के इलाकों से दूर रहने की अपील भी की थी।

संत राफेल म्यूज़ियम एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारक है। यहाँ एक मध्य युगीन पत्थर का बना चर्च है। इसके अलावा इलाके के रोमन साम्राज्य से जुड़े इतिहास की कहानी कहतीं विभिन्न प्रकार के ग्रीक और रोमन एम्फोरा (दोनों तरफ़ हैंडल वाले जार या जग) समेत कई कलाकृतियाँ म्यूज़ियम में हैं। यह फ़्रांस-इटली की सीमा के पास स्थित है। इसके एक तरफ सेंट टोपेज़ है और दूसरी तरफ़ अपने फिल्म फेस्टिवल के लिए जाना जाने वाला कांस।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -