Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा, मनमोहन सिंह ने खत लिख कर कहा- मैं...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा, मनमोहन सिंह ने खत लिख कर कहा- मैं आऊँगा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि मनमोहन सिंह शायद उद्घाटन समारोह में नहीं जाएँगे। उनके बयान से पहले कहा जा रहा था कि 9 नवंबर को करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में डॉ. मनमोहन सिंह शामिल हो सकते हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए मान गए हैं। उन्होंने यह दावा पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल Capital TV को दिए गए साक्षात्कार में किया है।

Capital TV से उन्होंने कहा, “मैंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निमंत्रित किया था। मैं उनका शुक्रगुज़ार हूँ। उन्होंने मुझे एक पत्र लिख कर कहा, ‘मैं आऊँगा, लेकिन मुख्य अतिथि के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम आदमी के तौर पर। हम उनका स्वागत करेंगे भले ही वे आम आदमी की हैसियत से ही आएँ।”

इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि इसकी संभावना बहुत कम है कि मनमोहन सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान जाएँ। न्यूज़ एजेंसी ANI से उन्होंने कहा था कि वे केवल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाएँगे क्योंकि वह सिखों का पवित्र स्थल है, लेकिन उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान से पहले ऐसी ख़बरें चल रही थी कि 9 नवंबर, 2019 को करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे में डॉ. मनमोहन सिंह शामिल हो सकते हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए डॉ. मनमोहन सिंह को खुद भी विशेष निमंत्रण भेजा था। लेकिन 10 अक्टूबर, 2019 इंडिया टुडे में प्रकाशित खबर के अनुसार उस समय पूर्व प्रधानमंत्री के ऑफ़िस ने भी उनके जाने की खबरों का खंडन करते हुए न्यौता मिलने से भी अनभिज्ञता जताई थी। करतारपुर कॉरिडोर सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव की 12 नवंबर को 550वीं जयंती के पहले 9 नवंबर, 2019 को खोला जाना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -