स्तरहीन संवादों को लेकर विवादों में घिरी आदिपुरुष का एक डायलॉग के कारण नेपाल में भी विरोध हो रहा है। फिल्म में जानकी को भारत की बेटी बताए जाने पर एतराज जताया जा रहा है। राजधानी काठमांडू और पर्यटन नगरी पोखरा में फिल्म को बैन करने की खबरें आ रही हैं।
यह विवाद काठमांडू के मेयर के एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई थी। इसमें उन्होंने कहा था- “19 जून से काठमांडू शहर में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी, क्योंकि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद में आपत्तिजनक शब्द अभी तक नहीं हटाए गए हैं।”
#AdipurushRow
— TIMES NOW (@TimesNow) June 19, 2023
After Kathmandu, now #Nepal’s Pokhara bans all Indian films amid the #Adipurush dialogue row.@MohitBhatt90 explains why the film is facing a backlash in Nepal.@swatij14 | @anchoramitaw pic.twitter.com/JgTfXHmMW0
उन्होंने कहा, “हमने तीन दिन पहले फिल्म से ‘जानकी भारत की एक बेटी है’ वाले संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।”
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आई। कई यूजर्स ने इस फैसले का स्वागत किया। लेकिन कुछ ने विरोध भी। हालाँकि काठमांडू के महापौर बालेंद्र शाह ने रविवार को आदेश के साथ कहा कि शहर में किसी भी हिंदी फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक कि ‘आदिपुरुष’ में ‘जानकी भारत की एक बेटी है’ संवाद को न केवल नेपाल में बल्कि भारत में भी हटा दिया जाता है।
इसके बाद खबरें आई कि इस फिल्म को पोखरा में भी बैन कर दिया गया। पोखरा के महापौर धनराज आचार्य ने कहा कि सोमवार से ‘आदिपुरुष’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी जाएगी।
बता दें कि एक ओर जहाँ आदिपुरुष को लेकर देश-विदेश में विवाद बढ़ता देख लेखक-निर्माता द्वारा कहा गया कि फिल्म के कुछ संवादों को संशोधित किया जाएगा और फिल्म इस हफ्ते नए बदलावों के साथ रिलीज हो जाएगी, वहीं नेपाल के काठमांडू और पोखारा ने बदलाव होने तक इस फिल्म को बैन किए रखने का फैसला लिया है। काठमांडू मेट्रोपॉलिटियन सिटी के पुलिस प्रमुख राजू पांडे ने जानकारी दी है कि मेयर के निर्देशानुसार रविवार को सभी सिनेमाघरों कर निरीक्षण किया गया और वहाँ हिंदी फिल्मों की बजाय नेपाली और अंग्रेजी फिल्म चलाई गई।
गौरतलब है कि माता सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में नेपाल के लोगों का मानना है कि उनका जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। इसी कारण से फिल्म के संवाद को लेकर वहाँ बवाल है। जबकि भारत में बवाल इसलिए है क्योंकि भारतीय लोगों को आदिपुरुष में दिखाए गए चित्रण नहीं भा रहे, उसमें लिखे गए डॉयलॉग उन्हें पसंद नहीं आ रहे। फिल्ममेकर्स ने कहा भी है कि वो एक हफ्ते में इसके डॉयलॉग बदल देंगे।