विश्व में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज अपने नागरिकों से अभिवादन के लिए भारतीय तरीका अपनाने की सलाह दी है। नेतन्याहू ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारतीय तरीका यानी, नमस्ते कहना सबसे बेहतर है।
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu @netanyahu encourages Israelis to adopt the Indian way of greeting #Namaste at a press conference to mitigate the spread of #coronavirus pic.twitter.com/gtSKzBDjl4
— India in Israel (@indemtel) March 4, 2020
दरअसल, अभिवादन के समय गले मिलना, हाथ मिलाना, चुम्बन, आदि कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित करने वाले तरीके हैं। अब तक दुनियाभर में हजारों लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। हालाँकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जो ठीक हो कर अपने घर वापस जा चुके हैं। लेकिन इसका खौफ कम होता नहीं दिख रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम के एक कर्मचारी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
Paytm: One of our colleagues based out of Gurgaon office who recently returned from Italy has sadly been tested positive for Coronavirus. He is receiving appropriate treatment. As a precautionary measure, we have suggested his team members to get health tests done immediately. pic.twitter.com/gXol1a4vOU
— ANI (@ANI) March 4, 2020
पेटीएम के उस कर्मचारी ने सोमवार को ही दफ्तर ज्वॉइन किया था। फिलहाल वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। उसे आज ही अस्पताल लाया गया था। पेटीएम का वह कर्मचारी पेटीएम गुरुग्राम ऑफिस का बताया जा रहा है।
भारत और इजराइल की दोस्ती बेहद स्वाभाविक है। गत 15 अगस्त को ही एक ट्वीट में बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी और सभी भारतीयों को आजादी की बधाई देते हुए सभी को ‘नमस्ते’ कहा था। 23 सेकंड के वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी और भारतीयों को संबोधित करते हुए आजादी की बधाई दी थी।