Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयगले काटे, सिर में चाकू घोंपा, ताबड़तोड़ AK-47 चलाई: नाइजीरिया में 'आतंकियों' ने छेड़ा...

गले काटे, सिर में चाकू घोंपा, ताबड़तोड़ AK-47 चलाई: नाइजीरिया में ‘आतंकियों’ ने छेड़ा जिहाद; 14 गाँव लूटे, बच्चों समेत 15 लोगों को मारा

25 नवंबर 2022 तक मिली जानकारी के अनुसार हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए थे। हमलावरों ने कत्लेआम के दौरान कई गाँवों को लूटा और कई घरों को जला डाला।

नाइजीरिया में खुलेआम फुलानी मुस्लिम आतंकियों द्वारा स्थानीय समुदाय के खिलाफ जिहाद की घोषणा करने की खबर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार चरवाहा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले फुलानी मुस्लिम आतंकियों ने इनुगु राज्य के स्थानीय समुदायों के खिलाफ युद्ध (जिहाद) की घोषणा कर दी है। इन्होंने कई लोगों को मार दिया और उनके घरों को जला दिया।

सहारा रिपोर्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने शनिवार (19 नवंबर 2022) और सोमवार (21 नवंबर 2022) को अगु-अमेद समुदाय पर हमला किया था। बुधवार (25 नवंबर 2022) तक मिली जानकारी के अनुसार हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए थे। हमलावरों ने कई गाँवों को लूट लिया और घरों को जला दिया। इससे पहले इन्होंने 2021 में अगु-अमेद और मग्बुजी समुदायों के 14 से अधिक स्थानीय गाँवों को लूट लिया था। इन घटनाओं में कई लोग मारे गए थे और लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई थी।

इसके अलावा, बच्चों सहित कई लोगों को इन कट्टरपंथियों ने अगवा कर लिया है। बच्चों का इस्तेमाल ये लोग फिरौती के लिए करते हैं। इनकी संख्या सौ से अधिक थी। इन्होने शनिवार (19 नवंबर 2022) और रविवार ( 20 नवंबर 2022) को अगु-अमेद समुदाय के ओहुलु मग्बेडे गाँव में हमला किया और दो बच्चों सहित आठ लोगों की हत्या कर दी थी।

घटना की पुष्टि करने वाले समुदाय के नेता ओगबू फ्रांसिस ने बताया, “हथियारबंद आतंकी मंगलवार (22 नवंबर 2022) सुबह वापस आ गए और गोलीबारी की, संपत्तियों को नष्ट किया और गाँवों को तबाह कर दिया। ओगबू के अनुसार, एक हमला अगु-अमेद समुदाय के ओहुलु मगबेडे नामक गाँव में किया गया और उन्होंने सात लोगों की हत्या कर दी थी, हमने उनकी लाशें बरामद कर ली हैं।”

हमले की पुष्टि करने वाले साइप्रियन एज़ेदेओगा ने कहा कि आतंकी मग्बुजी और एबोह शहरों में घुस गए थे। उनके पास मशीनगन और भारी हथियार हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास न तो सेना की सुरक्षा है और न ही पुलिस की। हमें सूचना मिली है कि एबोह में 10 और मग्बुजी में पाँच लोग मारे गए हैं।”

सहारा रिपोर्टर्स के अनुसार मृतकों में से कई का गला रेता हुआ था, उनके सिर में चाकू के कई निशान थे। एक अन्य समुदाय के नेता ऑगस्टाइन ओडोह ने भी हमले की पुष्टि की और कहा कि इस्लामी विद्रोहियों ने एहा-अमुफू पर युद्ध की घोषणा की है।

ओडोह ने कहा, ”हमारे लोग खुले हाथों से उनका सामना नहीं कर सकते। वे एके-47 राइफलों के साथ आते हैं और घंटों तक शूटिंग करते हैं। सरकार भले कहीं और सैनिक तैनात करेगी लेकिन इन चरवाहों और इस्लामी आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए सैनिकों को तैनात नहीं करेगी। यह इस सरकार का पाखंड है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -