रूस के इझेवस्क शहर में स्थित एक स्कूल में फायरिंग की घटना घटी है। गोलीबारी में 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। पहले खबर आई थी कि हमले में 5 छात्र समेत 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 घायल हैं। हालाँकि अब ये संख्या बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की टीशर्ट और मुँह पर मास्क लगाकर आया था। उसकी टीशर्ट पर नाजी का चिह्न था। बच्चों पर हमले के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
At least 6 killed and more than 20 wounded after a school shooting in Izhevsk, Russia moments ago.
— Visegrád 24 (@visegrad24) September 26, 2022
Mobilization isn’t helping mental health in the country. pic.twitter.com/PzUzQO3mpO
रूसी सांसद एलेक्जेंडर खिनशेटिन ने बताया कि हमलावर दो नॉन-लीथल पिस्तौलों से लैस था। उसने जिन लोगों पर गोली चलाई उसमें एक स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड भी है। घटना के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है।
⚡️ The death toll in the Izhevsk school shooting has increased to 13, including 7 children, the Investigative Committee of Russia says.
— 🇲🇨#JohnWick007🇵🇸🇷🇺 (@ArdinalRais) September 26, 2022
Condolences to the victims and together we fight against terrorism! pic.twitter.com/nSw66J3cB3
सामने आई वीडियो में छात्र और शिक्षक इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वहीं घायलों को एंबुलेंस में डालते देखा जा सकता है। क्लासरूम के भीतर की भी एक वीडियो सामने आई है जब गोलीबारी हो रही थी और बच्चों ने खुद को क्लास में बंद कर लिया था।
At least 10 children were injured in a shooting at an Izhevsk school. Most of them are first graders. Children were injured including jumping out of windows. The man who attacked the school shot himself in room 403 on the fourth floor.#russia #shooting #children #izhevsk @BFMTV pic.twitter.com/zt8rJd2fFm
— Philippe JOURDAN (@pjourdan1967) September 26, 2022
बता दें कि रूस के इझेवस्क में 6,40,000 लोग रहते हैं। यह मॉस्को के करीब 960 किलोमीटर पूर्व में, मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है। यहाँ के स्कूल में हमला करने के पीछे हमलावर की क्या मंशा थी इसका पता अभी नहीं चला है। स्कूल के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है और बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूल खाली कर दिया गया है।
#Russia Shooting in a school in #Izhevsk. #Russian media reports that 7 people died, including four adults and three children.The man who opened fire in the school committed suicide. pic.twitter.com/gTEsCuzRh1
— Donato Yaakov Secchi (@doyaksec) September 26, 2022