Thursday, December 26, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकाले कपड़ों में स्कूल में घुसा हमलावर, बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग: रूस के स्कूल...

काले कपड़ों में स्कूल में घुसा हमलावर, बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग: रूस के स्कूल में 7 छात्र समेत 13 की मौत

सामने आई वीडियो में छात्र और शिक्षक इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वहीं घायलों को एंबुलेंस में डालते देखा जा सकता है। इसके अलावा क्लासरूम के भीतर की भी एक वीडियो सामने आई है जब गोलीबारी हो रही थी और बच्चों ने खुद को क्लास में बंद कर लिया था।

रूस के इझेवस्क शहर में स्थित एक स्कूल में फायरिंग की घटना घटी है। गोलीबारी में 7 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। पहले खबर आई थी कि हमले में 5 छात्र समेत 6 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 घायल हैं। हालाँकि अब ये संख्या बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि हमलावर काले रंग की टीशर्ट और मुँह पर मास्क लगाकर आया था। उसकी टीशर्ट पर नाजी का चिह्न था। बच्चों पर हमले के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।

रूसी सांसद एलेक्जेंडर खिनशेटिन ने बताया कि हमलावर दो नॉन-लीथल पिस्तौलों से लैस था। उसने जिन लोगों पर गोली चलाई उसमें एक स्कूल का सिक्योरिटी गार्ड भी है। घटना के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है।

सामने आई वीडियो में छात्र और शिक्षक इधर-उधर भागते दिखाई दे रहे हैं। वहीं घायलों को एंबुलेंस में डालते देखा जा सकता है। क्लासरूम के भीतर की भी एक वीडियो सामने आई है जब गोलीबारी हो रही थी और बच्चों ने खुद को क्लास में बंद कर लिया था।

बता दें कि रूस के इझेवस्क में 6,40,000 लोग रहते हैं। यह मॉस्को के करीब 960 किलोमीटर पूर्व में, मध्य रूस के उराल पर्वतीय क्षेत्र के पश्चिम में स्थित है। यहाँ के स्कूल में हमला करने के पीछे हमलावर की क्या मंशा थी इसका पता अभी नहीं चला है। स्कूल के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है और बच्चों को बाहर निकाल कर स्कूल खाली कर दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वोट के लिए BJP नेता प्रवेश वर्मा के घर पर महिलाओं के बीच बाँटे गए ₹1100 का लिफाफा: दिल्ली की CM ने किया जो...

प्रवेश वर्मा ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताया। उन्होंने कहा कि यह रकम उनकी संस्था 'राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था' के जरिए जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए दी जा रही है।

जो मजदूर से बना ‘लॉटरी किंग’, TMC-DMK को दिए ₹1000 करोड़… उसके खिलाफ जाँच में सुप्रीम कोर्ट ने ED के बाँधे हाथ: कहा- मोबाइल-लैपटॉप...

सुप्रीम कोर्ट ने ED को आदेश दिया है कि वह फ्यूचर गेमिंग और उसके मालिक पर छापे के दौरान जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से डाटा ना लें।
- विज्ञापन -