Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयरूसी अटैक के बाद 17,000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन बॉर्डर, अब तक 15 उड़ानों...

रूसी अटैक के बाद 17,000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन बॉर्डर, अब तक 15 उड़ानों में 3352 लोग लौटे भारत: PM मोदी ने पुतिन से फिर की बात

यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अभी तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। वहीं अब तक 15 उड़ानों में 3,352 लोग भारत भी लौट आए हैं।

यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अब तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के मोदी सरकार प्रयासरत है। ऐसे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार (2 मार्च, 2022) को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन पर रूसी हमला होने के बाद से अभी तक लगभग 17,000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। वहीं अब तक 15 उड़ानों में 3,352 लोग भारत भी लौट आए हैं। वहीं PM मोदी ने आज भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की है, जिसमें भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा होने की खबर सामने आई है।

अरिंदम बागची ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, “यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान, 6 उड़ानें भारत पहुँची हैं, जिससे भारत में कुल उड़ानों की संख्या 15 हो गई है और इन उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या 3,352 है। अब हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित हैं। इनमें से कुछ तो रास्ते में हैं।

ऑपरेशन गंगा में शामिल हुआ सी-17

अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान बुखारेस्ट (रोमानिया) से पहली सी-17 उड़ान के साथ ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गए हैं। जिसके आज रात बाद में दिल्ली लौटने की उम्मीद है। बुडापेस्ट (हंगरी), बुखारेस्ट (रोमानिया) और रेजजो (पोलैंड) से आज 3 और भारतीय वायुसेना (IAF) की उड़ानें शुरू की जाएँगी।

भारतीय छात्रों को हरसंभव मदद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम अपने सभी नागरिकों से आग्रह करेंगे कि वे खारकीव को छोड़कर तुरंत सुरक्षित क्षेत्रों या आगे पश्चिम की ओर चले जाएँ। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रूसी पक्ष से मिली सूचना के आधार पर सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत खारकीव छोड़ने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने साथ ही बताया कि यूक्रेन में रहने वाले भारतीय नागरिक चंदन जिंदल का बुधवार को स्वाभाविक कारणों से निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

वहीं विदेश मंत्रालय ने सरकार की तरफ से अपने बयान में देश को यह आश्वस्त किया है कि हम यूक्रेन से प्रत्येक भारतीय नागरिक को वापस लाएँगे। अरिंदम बागची ने कहा कि जिन लोगों ने अपना भारतीय पासपोर्ट खो दिया है, उन्हें भी आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक क्रियाविधि स्थापित की गई है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इससे कई भारतीय छात्रों को भी मदद मिलेगी।

साथ ही अरिंदम बागची ने यह भी कहा कि हम वहाँ फँसे नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए पूर्वी यूक्रेन पहुँचने के विकल्प तलाश रहे हैं। हम देख रहे हैं कि क्या हमारी टीमें वहाँ पहुँच सकती हैं, यह आसान नहीं है क्योंकि रास्ता हर समय खुला नहीं रहता है।

क्या PM नरेंद्र मोदी आज रात फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे? इस सवाल के जवाब में बागची ने कहा, “PM कई देशों के नेताओं से बात कर रहे हैं। जब भी ऐसी बातचीत होती है तो हम आपके साथ साझा करते हैं। मैं पहले से कुछ नहीं कहना चाहूँगा।”

गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में जोर दिया है कि पूर्वी यूक्रेन के शहर चिंता का विषय बने हुए हैं। अच्छी खबर है कि कुछ छात्र कल रात, आज सुबह खारकीव से ट्रेन में सवार हो पाए। हम खारकीव और अन्य शहरों से अपने नागरिकों के सुरक्षित मार्ग के संबंध में रूसी पक्ष के साथ बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूतावास (कीव में) को भारतीयों द्वारा सीमा पार करने की सुविधा के लिए ल्वीव (Lviv) में एक अस्थायी कार्यालय स्थापित करने के लिए कहा गया था। इस उद्देश्य के लिए हमारी दूतावास टीम का एक बड़ा हिस्सा अब Lviv में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -