Tuesday, November 19, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 को मौत के घाट उतारा: कोयला खदान...

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 को मौत के घाट उतारा: कोयला खदान में करते थे काम, हमले में रॉकेट और ग्रेनेड भी

इससे पहले 6 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 2 चीनी नागरिकों के मौत हो गई। वहीं, 1 चीनी नागरिक समेत 17 लोग घायल हो गए थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की सबसे खतरनाक माजिद ब्रिगेड ने ली थी।

पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने गुरुवार (11 अक्टूबर 2024) की देर रात को 20 खनन श्रमिकों की हत्या कर दी। इस हमले में लगभग 7 श्रमिक घायल भी बताए जा रहे हैं। मृतकों में अधिकांश श्रमिक ब्लूचिस्तान के पश्तून भाषी क्षेत्रों से हैं। वहीं, मृतकों में से तीन और घायलों में से चार अफगान नागरिक हैं।

यह घटना दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान के डूकी जिले की है। पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत बेहद अशांत है और यह घटना हाल का सबसे भीषण हमला है। डुकी के SHO हुमायूँ खान ने बताया, “हथियारबंद लोगों के एक समूह ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए डुकी इलाके में जुनैद कोल कंपनी की खदानों पर तड़के हमला किया।”

दरअसल, बंदूकधारियों ने कोयला खदान के पास रहने वाले लोगों के आवासों को घेर लिया और फिर उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ये सभी कोयला खदान में काम करने वाले श्रमिक थे, जो खदान के पास ही रहते थे। हूमायूँ खान ने बताया कि हथियारबंद लोगों के समूह ने निजी कंपनी के इन खदानों पर रॉकेट और ग्रेनेड भी दागे।

डुकी के एक डॉक्टर जौहर खान शादिजई ने बताया, “हमें जिला अस्पताल में अब तक 20 शव और छह घायल मिले हैं।” इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में अलगाववादी नेता रहते हैं और बलूचिस्तान की आजादी की माँग करते हैं।

इससे पहले 6 अक्टूबर 2024 को पाकिस्तान के कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 2 चीनी नागरिकों के मौत हो गई। वहीं, 1 चीनी नागरिक समेत 17 लोग घायल हो गए थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की सबसे खतरनाक माजिद ब्रिगेड ने ली थी।

इस साल अगस्त में 26 तारीख को बलूचिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हाइवे पर कई गाड़ियों पर हमला करके 23 लोगों को मार दिया था। हमलावरों ने उन लोगों को मौत के घात उतार दिया जो पंजाब प्रांत से तालुक रखते थे। हमलवारों ने लोगों को मारने के अलावा लगभग एक दर्जन गाड़ियों को आग भी लगा दी और फरार हो गए। थे

वहीं, बलूचिस्तान के विद्रोही संगठनों में से एक बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ‘ऑपरेशन हेरोफ’ और ‘ऑपरेशन डार्क वाइंडी स्टॉर्म’ चलाया, जिसमें 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। उसने पाकिस्तान के आर्मी बेस के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया।

बलूचिस्तान के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान की सरकार तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान का अनुचित तरीके से दोहन कर रही है और इसका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा है। उनका आरोप है कि पाकिस्तान उन लोगों के साथ भेदभाव करती है। इसलिए ये पाकिस्तान सरकार से सशस्त्र लड़ाई करते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बीजेपी को बदनाम करने के चक्कर में एक-दूसरे की पतलून उतार रहे कॉन्ग्रेस विधायक: एक ने कहा- कर्नाटक सरकार गिराने को ₹100 करोड़ का...

मांड्या से कॉन्ग्रेस विधायक रविकुमार गनिगा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए कॉन्ग्रेस विधायकों को ₹100 करोड़ का ऑफर दिया।

The साबरमती Report: जरूर देखने के 7 कारण, 7 कारण इग्नोर करने के… और विवाद वाले 3 सीन

मारे गए 59 लोगों में से 41 का नाम ही अभी तक सार्वजनिक। अगर चाहते हैं कि बाकी 18 लोग अज्ञात बन कर न रह जाएँ - तो देखिए The साबरमती Report

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -