BLA ने पाकिस्तान के डेरा बुगती के गैस क्षेत्रों पर हमला कर दिया था। इस जगह पर 100 से भी अधिक गैस के कुएँ बने हैं। इसके अलावा BLA ने पाकिस्तान की सेना की अलग-अलग चौकियों पर हमला कर 14 जवानों को मार गिराया।
BLA ने कहा है कि पाक फ़ौज से लड़ाई में उसके 12 लड़ाके मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान की फ़ौज और सरकार के दावे इससे उलट हैं। DG ISPR ने दावा किया है कि 33 बलोच विद्रोही मारे गए हैं।