Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकंगाल हो रहे पाकिस्तान के कई इलाकों में अंधेरा: राजधानी समेत लाहौर-कराची में भी...

कंगाल हो रहे पाकिस्तान के कई इलाकों में अंधेरा: राजधानी समेत लाहौर-कराची में भी बत्ती गुल, 22 करोड़ लोग घंटों से इंतजार में

पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान में इतने बड़े स्तर पर बिजली संकट गहराया हुआ है। इसके पहले अक्टूबर 2022 में...

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुसीबतों में इजाफा जारी है। सोमवार (23 जनवरी, 2023) को पाकिस्तान के इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक लगभग सभी बड़े शहरों में बिजली गुल हो गई। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान के नेशनल ग्रीड में आई खराबी के कारण देश के बड़े हिस्से में बिजली की सप्लाई बंद हो गई।

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गई। मंत्रालय की तरफ से लिखा गया, “प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आज सुबह 7:34 बजे नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी कम हो गई, जिसके परिणामस्वरूप बिजली व्यवस्था खराब हो गई है। इसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार क्वेटा, लाहौर, कराची, पेशावर समेत देश के कई शहरों में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है। इन शहरों में बिजली बहाल करने में कई घंटो का समय लग सकता है। क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (क्यूईएससीओ) ने जारी बयान में कहा कि गुड्डू से क्वेटा तक दो ट्रांसमिशन लाइनें टूट गईं, जिससे बलूचिस्तान के 22 जिले अंधेरे में हैं। इस्लामाबाद के 117 ग्रिड स्टेशन भी बिना बिजली के हैं।

‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए पाकिस्तानी के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि ईंधन बचाने के लिए हम रात में बिजली उत्पादन इकाइयों को बंद कर देते हैं। उन्होंने कहा, “जब आज सुबह साढ़े सात बजे एक-एक कर सिस्टम चालू किए गए तो देश के दक्षिणी हिस्से में जमशोरो और दादू के बीच लाइन में खराबी आ गई और सिस्टम एक-एक करके बंद होने लगे।

मंत्रालय की तरफ से दावा किया जा रहा है कि वारसाक और तरबेला समेत कुछ ग्रिड स्टेशनों से बिजली सप्लाई बहाल हुई है। मंत्री ने कहा कि पेशावर और इस्लामाबाद के कुछ ग्रिड स्टेशनों से भी सप्लाई शुरू हुई है। उन्होंने दावा किया कि 12 घंटो में हालात सामान्य हो जाएँगे। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में राष्ट्रव्यापी बिजली संकट के कारण सोमवार को लगभग 22 करोड़ लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर रहे।

कंगाल होते पाकिस्तान में बिजली की कमी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सभी संघीय विभागों को बिजली की खपत कम करने का आदेश दिया था। बिजली बचाने के लिए देश के रेस्टोरेंट्स को रात 10:30 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया था। शॉपिंग सेंटर्स और मॉल को भी रात 8:30 बजे तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। सरकार के इन फैसलों की वजह से आर्थिक मंदी का सामना कर रहे कारोबारियों को और नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान में इतने बड़े स्तर पर बिजली संकट गहराया हुआ है। इसके पहले अक्टूबर 2022 में, हैदराबाद, सुक्कुर, कराची, मुल्तान, क्वेटा, और फैसलाबाद में आठ हजार मेगावाट की लाइन में खराबी के कारण बिजली सप्लाई ठप पड़ गई थी। पिछली बार लाइन में खराबी की वजह से सप्लाई प्रभावित हुई थी, जबकि इस बार ईंधन लागत (Fuel costs) बचाने की कोशिश में बिजली संकट पैदा किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -