पाकिस्तान के ग्वादर प्रांत में ईशनिंदा का आरोप लगा कर हत्या की खबर आई है। ईशनिंदा के आरोप में भाषा विभाग से जुड़े एक युवा शिक्षक की अज्ञात हथियारबंद लोगों ने गोली मरकर हत्या कर दी। मामला पाकिस्तान के केच जिले के तुरबत शहर का है।
𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻𝗶 𝗜𝘀𝗹𝗮𝗺 𝘁𝗼𝗼𝗸 𝗮𝗻𝗼𝘁𝗵𝗲𝗿 𝗶𝗻𝗻𝗼𝗰𝗲𝗻𝘁 𝗹𝗶𝗳𝗲 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗻𝗮𝗺𝗲 𝗼𝗳 𝗕𝗹𝗮𝘀𝗽𝗵𝗲𝗺𝘆
— Noor Dahri – نور ڈاہری 🇬🇧 (@dahrinoor2) August 12, 2023
Rauf Barkat had finished his O level exams and was waiting for his result.
He decided to teach English to students in a local education center till his… pic.twitter.com/ruDqwxsf0x
पाकिस्तानी मीडिया पोर्टल ‘डॉन’ की खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय अंग्रेजी शिक्षक अब्दुल रऊफ को शनिवार (5 अगस्त, 2023) को मलिकाबाद इलाके में एक कब्रिस्तान के पास निशाना बनाया गया, जब वह कुछ लोगों के साथ इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए उलेमाओं की एक सभा में पेश होने जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भाषा केंद्र के छात्रों ने स्थानीय मौलवियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें रऊफ पर एक व्याख्यान के दौरान ईशनिंदा करने का आरोप लगाया गया था। देखते ही देखते इस मामले ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ लिया।
प्रिंसिपल सुधीर अहमद ने कहा कि उलेमा के एक समूह ने शुक्रवार (4 अगस्त, 2023) को भाषा केंद्र का दौरा किया और इस मुद्दे पर छात्रों और अंग्रेजी शिक्षक रऊफ की बात सुनी। तब रऊफ ने आरोप से इनकार किया और जोर देकर कहा कि उन्होंने ईशनिंदा नहीं की है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर किसी भी आपत्तिजनक शब्द के लिए माफी माँगी। वहीं मौलवियों ने रऊफ को यकीन दिलाया था कि वे इस मुद्दे को सुलझा लेंगे और अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए मदरसे में होने वाली जिरगा में बुलाया था।
मुफ्ती शाह मीर ने कहा, “मैंने अब्दुल रऊफ को जिरगा में आमंत्रित किया, जहाँ तुर्बत के 100 से अधिक उलेमा मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए मौजूद थे, लेकिन अज्ञात नकाबपोश लोगों ने मदरसा पहुँचने से पहले ही उसकी हत्या कर दी।”
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। हालाँकि, शिक्षक के परिवार ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। बल्कि शव लेने के बाद सीधा दफनाने के लिए अपने पैतृक शहर नागोर क्षेत्र में ले गए। वहीं रिपोर्ट में या दावा किया गया है पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।