बुखारी ने बताया कि इमरान खान ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चांसलर इलेक्शन 2024 का आवेदन फॉर्म जमा कर दिया है। अब चुनाव 28 अक्टूबर को होने हैं। बुखारी ने बताया, “अगर इमरान खान चांसलर बनते हैं, तो वह एशियाई मूल के पहले व्यक्ति होंगे। यह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया और बाकी दुनिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।”
Pakistan's national hero and Former Prime Minister Imran Khan, founder and chairman of Pakistan’s biggest political party PTI, a cricketing legend, a philanthropist and an alumnus of Oxford University, is running for the position of Chancellor of Oxford University, all while… pic.twitter.com/M4BPghvxGG
— PTI (@PTIofficial) August 18, 2024
इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। उन्होंने बताया, “पाकिस्तान के राष्ट्रीय हीरो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पीटीआई के संस्थापक और अध्यक्ष, एक क्रिकेट लीजेंड, एक परोपकारी और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, जेल में रहते हुए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
मालूम हो कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 800 सालों के इतिहास में पहली बार चांसलर चुनाव के लिए ऑनलाइन मतदान होगा। इसके लिए आवेदक को 18 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत थी। अब अक्टूबर की शुरुआत में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस पद के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, थेरेसा मे और बोरिस जॉनसन ने भी नामांकन किया है। इसके अलावा कई महिला आवेदन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अगर उनमें से भी कोई चांसलर पद के लिए निर्वाचित होता है तो पहली बार कोई ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में महिला चांसलर बनेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर लॉर्ड क्रिस पैटन थे। उन्होंने इसी साल फरवरी में अपने पद से इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने चांसलर पद की कमान 2003 में संभाली थी। इसके बाद 2024 यानी 21 साल वो इस पद पर रहे और हाल में उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। वो इससे पहले हांगकांग के 28वें और अंतिम ब्रिटिश गवर्नर के तौर पर भी काम कर चुके थे