Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजिस पाकिस्तानी सांसद को तीसरी बीवी ने 'शैतान से भी बुरा' बताया था, उनकी...

जिस पाकिस्तानी सांसद को तीसरी बीवी ने ‘शैतान से भी बुरा’ बताया था, उनकी संदिग्ध मौत: ड्रग्स के साथ न्यूड Video भी हुआ था वायरल

आमिर ने 19 साल की दानिया से निकाह 9 फरवरी 2022 को किया था। कुछ ही महीने में मामला तलाक तक पहुँच गया। इसके बाद दानिया ने आमिर लियाकत को ‘शैतान से भी बुरा’ बताया था।

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के सांसद और जाने-माने टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (Aamir Liaquat Hussain) की गुरुवार (9 जून 2022) को मौत हो गई। अपनी तीसरी निकाह और तलाक को लेकर वे पिछले काफी समय से विवादों में थे। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक 49 साल के आमिर लियाकत हुसैन कराची के अपने घर में बेहोश मिले थे। बेहोशी की हालत में ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जिओ न्‍यूज के मुताबिक, आमिर को बीती रात से ही बेचैनी हो रही थी, लेकिन उन्‍होंने अस्‍पताल जाने से इनकार कर दिया था। उनके कर्मचारी जावेद ने बताया कि सुबह आमिर के कमरे से चिल्‍लाने की आवाजें आ रही थीं। जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो कर्मचारी दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे।

कराची के डीआईजी मुकद्दस हैदर ने बताया कि शुरुआती जाँच में आमिर लियाकत की मौत में कोई साजिश नहीं नजर आ रही है। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है। पिछले महीने आमिर लियाकत का न्‍यूड वीडियो लीक हो गया था। यह वीडियो आमिर के बेडरूम का था। आमिर ने न्‍यूड वीडियो के लीक होने पर अपनी तीसरी बीवी दानिया मलिक पर जमकर भड़ास निकाली थी। कुरान की एक आयत का जिक्र करते हुए कहा था, “बीवी और शौहर एक-दूसरे के कपड़े की तरह होते हैं, लेकिन तुमने (दानिया) इसे तोड़ दिया है।” उस वक्त ऐसा आरोप लगाया जा रहा था कि इस न्यूड वीडियो को दानिया ने ही लीक किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर न्यूड थे और उनके बेड पर ड्रग्स भी रखी हुई थी।

आमिर ने 19 साल की दानिया से निकाह 9 फरवरी 2022 को किया था। कुछ ही महीने में मामला तलाक तक पहुँच गया। इसके बाद दानिया ने आमिर लियाकत को ‘शैतान से भी बुरा’ बताया था। उन्होंने कहा था, “उसका बर्ताव शैतान से भी बुरा है। आमिर आए दिन शराब के नशे में मुझे पीटता था। साथ ही वो मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकियाँ भी देता था। मैंने अदालत से माँग की है कि वो आमिर को हमें घर, 15 करोड़ रुपए और ज्वैलरी देने का आदेश दें।”

दनिया ने आरोप लगाया था, “वो (आमिर) कहता है कि मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर नशा नहीं। न जाने कौन सा नशा है वो और कहाँ से उसे लाता है। वो सफेद रंग का होता है और काले रंग की प्लेट में बनाता है उसको। बाद में उसे वो नाक से लेता था। इसके अलावा वो वोडका भी पीता था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -