Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकंगाल पाकिस्तान ने अपना कराची वाला बंदरगाह ही बेच डाला! UAE के साथ हुआ...

कंगाल पाकिस्तान ने अपना कराची वाला बंदरगाह ही बेच डाला! UAE के साथ हुआ सौदा, ये मुल्क का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त पोर्ट

यह पाकिस्तान का सबसे पुराना और सबसे अधि व्यस्त रहने वाला बंदरगाह है। इस बंदरगाह में कुल 33 बर्थ हैं। बर्थ उस प्लेटफॉर्म को कहा जाता है, जहाँ बंदरगाह में आकर जहाज खड़े होते हैं।

गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने कराची बंदरगाह का एक हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की कंपनी एडी पोर्ट्स ग्रुप को 50 साल की लीज पर दिया है। गुरुवार (22 जून, 2023) को एडी पोर्ट्स ग्रुप और कराची पोर्ट ट्रस्ट के बीच 220 मिलियन डॉलर यानि करीब 63.129 अरब रुपए के समझौते पर हस्ताक्षर हुए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई की कंपनी एडी पोर्ट्स ग्रुप ने कराची पोर्ट के बर्थ 6 से लेकर 9 तक को संचालित और विकसित करने के लिए अमेरिकी कंपनी, काहिल टर्मिनल्स के साथ मिलकर इस समझौते को पूरा किया है। बड़ी बात यह है कि कराची बंदरगाह दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक है। साथ ही यह पाकिस्तान का सबसे पुराना और सबसे अधि व्यस्त रहने वाला बंदरगाह है। इस बंदरगाह में कुल 33 बर्थ हैं। बर्थ उस प्लेटफॉर्म को कहा जाता है, जहाँ बंदरगाह में आकर जहाज खड़े होते हैं।

चूँकि अब, पाकिस्तान ने यूएई से 50 सालों के लिए समझौता किया है। ऐसे में अगले 50 साल तक 33 में से 4 बर्थ (6, 7, 8, 9) यूएई ही संचालित करेगा। इस समझौते के तहत यूएई पाकिस्तान में 50 मिलियन डॉलर का अग्रिम निवेश करेगा। इसके बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल्स (PICT) और पोर्ट कासिम में निवेश करेगा।

कराची बंदरगाह को लीज लाने वाली कंपनी एडी ग्रुप ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह अगले 10 वर्षों के दौरान बुनियादी ढाँचे और विकास में महत्वपूर्ण निवेश करेगा। इसमें से अधिकांश निवेश साल 2026 में होगा। कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा जा कि बुनियादी ढाँचे के विकास योजना के तहत बड़े जहाजों को खड़ा करने के लिए बर्थ को गहरा करना होगा। साथ ही, बंदरगाह की दीवार को बढ़ाना और कंटेनर भंडारण क्षेत्र को भी बढ़ाया जाएगा। 

पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने कराची पोर्ट की लीज को लेकर सरकार की आलोचना की है। पीटीआई नेता हम्माद अज़हर ने कहा है कि बंदरगाह को केवल 50 मिलियन डॉलर में लीज पर दिया गया है। इससे बंदरगाह से होने वाला मुनाफा देश से बाहर चला जाएगा। हालाँकि, पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्री फैसल सुब्ज़वारी ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि बंदरगाह को लीज देने का मतलब बेचना नहीं है। 

दिवालिया होने से बचने के लिए पाकिस्तान ने उठाया कदम

बता दें कि पाकिस्तान नकदी की कमी से जूझ रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार भी एक बार फिर न्यूनतम स्तर की ओर अग्रसर है। ऐसे में खुद को दिवालिया होने बचाने के लिए पाकिस्तान अपनी संपत्तियों को लीज पर देकर काम चलाने की कोशिश में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि कराची बंदरगाह से पाकिस्तान को हर साल लगभग 55 मिलियन डॉलर का राजस्व प्राप्त और 30 मिलियन डॉलर का एबिटा (शुद्ध लाभ, ब्याज व कर इत्यादि मिलाकर प्राप्त राशि) मिलता है।

पाकिस्तान इस कदम से कुछ वक्त के लिए न केवल खुद को दिवालिया होने से बचाने में कामयाब हो जाएगा। बल्कि कराची बंदरगाह का विकास भी हो जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -