पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में बुधवार (मई 19, 2021) को एक टिकटॉक यूजर ने अपनी वीडियो बनाने के दौरान खुद ही को गोली मार ली। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 19 साल का हमीदुल्लाह लोडेड पिस्तौल लेकर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसने गलती से ट्रिगर दबा दी। गोली चलते ही लड़के की मौके पर मौत हो गई।
#Teenager ‘kills himself’ while shooting #TikTok video in Swathttps://t.co/aEjk6zfN1N pic.twitter.com/U1apkhgffk
— The Express Tribune (@etribune) May 19, 2021
पूरी घटना कबाल इलाके की है। पुलिस का कहना है कि हमीदुल्लाह की वीडियो बनाने में उसकी सहायता करने वाले दोस्त, जल्दी से उसे अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पुलिस ने हमीदुल्लाह का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले में तहकीकात शुरू कर दी है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में पुलिस अधिकारी ने बताया, “लड़का लोडेड पिस्तौल के साथ सुसाइड करने की एक्टिंग दिखा रहा था। उसने बंदूक अपने सिर पर लगाई और गलती से उसे चला दिया। दुर्भाग्य से लड़का वहीं मर गया क्योंकि गोली सीधे उसके सिर में लगी। बचने का कोई चांस नहीं था।”
Violent content!
— Da tol gup de (@KaachoKhan) May 19, 2021
During making a video for tiktok, a young boy from swat shot himself accidentally. #SayNoToArms pic.twitter.com/B9i1OSY0ws
पुलिस ने बताया कि उनके पास वह वीडियो है, जिसमें हमीदुल्लाह मजाक-मजाक में गन पहले लोड करता है और फिर बेखौफ उसे अपने सिर पर लगाता है। पुलिस का कहना है कि लड़का कॉलेज छात्र था और टिकटॉक का बहुत बड़ा फैन था। मगर, इस प्लेटफॉर्म के लिए अपनी वीडियो बनाने के वक्त ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि हमीदुल्लाह घर से बंदूक ले गया था। लेकिन उसे ये नहीं पता था कि वो लोडेड है। मृतक के दोस्तों के अनुसार, हमीदुल्लाह अपनी वीडियो के लिए गाना तक सोच चुका था। बस वीडियो शूट करनी बाकी थी।
गौरतलब है कि वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक के कारण यह पहली मौत नहीं है। इससे पहले भी कई टिकटॉक यूजर्स अपनी वीडियो बनाने के लिए ऐसी नादानियाँ कर चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी या उनके साथी की जान गई। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के भिलाई में ही एक टिकटॉक यूजर की वीडियो बनाने के दौरान पानी मे डूबकर मौत हुई थी।