पाकिस्तान की बाचा खान यूनिवर्सिटी ने अपने परिसर में ‘शिष्टाचार और अनुशासन’ बनाए रखने के लिए हाल ही में एक फरमान निकाला है। जानकारी के मुताबिक इस फरमान के अनुसार किसी लड़के-लड़की को साथ घूमने की आजादी नहीं है, क्योंकि इसे गैर-इस्लामिक बताते हुए कॉलेज परिसर में बैन कर दिया गया है।
باچا خان یونیورسٹی، چارسدہ میں طلبا و طالبات کے اکھٹا گھومنے پھرنے پر پابندی عائد. pic.twitter.com/a1DxuFmKwD
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) September 26, 2019
पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चरसड्डा में स्थित इस विश्वविद्यालय में यह सर्कुलर 23 सितंबर को निकाला गया। इसे जारी करने वाले का नाम असिस्टेंट चीफ प्रॉक्टर फरमानुल्लाहों हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिवर्सिटी में जारी हुए सर्कुलर में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कॉलेज परिसर में ‘कपलिंग’ यानी जोड़े में घूमने पर बैन है।
सर्कुलर में बताया गया है कि ऐसी गतिविधियाँ गैर-इस्लामिक है और छात्रों को इनमें शामिल होने से रोका जाता है। इसके अलावा अगर कोई छात्र-छात्रा (जोड़े में) घूमते नजर आते हैं तो उनकी शिकायत उनके माता-पिता तक जाएगी। साथ ही उन्हें भारी जुर्माना भी देना होगा।
अब इस मामले में खास बात ये है कि पाकिस्तान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया ये सर्कुलर ट्विटर पर वायरल हो गया है, जिसके चलते लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ पाकिस्तानिों का मानना है कि ये यूनिवर्सिटी द्वारा उठाया शर्मनाक कदम है, वहीं कुछ का कहना है कि ऐसे सर्कुलर हर यूनिवर्सिटी में जारी होने चाहिए।
Shame on these universities.@PTIofficial @IMMahmoodKhan
— Mola Jatt (@MolaaJatt) September 26, 2019
कुछ यूजर्स पाकिस्तान यूनिवर्सिटी के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर हम कौन सी सदी में जी रहे हैं, तो कुछ इसके लिए बाचा खान यूनिवर्सिटी की सराहना कर रहे हैं।
Which century we are living in
— Iqbal masood siddiqui (@Iqbalmasoodsid2) September 26, 2019
एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा है कि क्या ऐसे फैसलों से भूकंप जैसी आपदाएँ रुक जाएगीं, तो दूसरा शख्स मजाक उड़ाते हुए बोल रहा है कि ऐसे लोगों के लिए हज पर अलग से इंतजाम किया जाएगा।
Will it stop earthquakes?
— Zaigham Abbas (@Zaighamabbas85) September 26, 2019
ऐसे ही सोशल मीडिया पर ये सर्कुलर वायरल होता देख एक महिला यूजर ने बाचा खान यूनिवर्सिटी में दो पुरुष छात्रों पर एक साथ घूमने पर बैन की माँग उठाई है।
Bacha khan university should first ban two male students walking around together.
— ن ے ن و_س ٹ ا ر (@nanostar17) September 26, 2019
यहाँ बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा इस फैसले को इस्लाम की शिक्षा की ओर एक बेहतरीन कदम भी बताया जा रहा है और ये भी माँग उठाई जा रही है कि उनके पूरे मुल्क में ऐसे पाबंदी औरती पर लगा दी जाए। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस खबर को सुनने के बाद बाचा खान यूनिवर्सिटी से सवाल पूछ रहे हैं कि वो कौन से कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? ये शर्मनाक है।