एरियल वॉशिंग पाउडर का पाकिस्तान में चल रहा एक विज्ञापन फ़िलहाल कट्टरपंथियों के निशाने पर है। इस विज्ञापन में महिलाओं को दिए जा रहे ‘चारदीवारी से बाहर निकलो’ के संदेश को कुरान और सूरा की आयतों का हवाला देकर गैर-इस्लामिक बताया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह एरियल न खरीद कर इसका विरोध करें।
‘घर में रहो और अपनी खूबसूरती दूसरों को मत दिखाओ’
एरियल के विज्ञापन में पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर बिस्माह मारूफ़ क्रिकेट की पोशाक में और चेहरे पर चुनौती का भाव लिए कड़ी हैं। उनकी पृष्ठभूमि में ‘चारदीवारी में रहो’ की हिदायत लिख कर उसे दाग के ज़रिए ‘दागदार’ दिखाया गया है। इसी पर कट्टरपंथी आगबबूला हो रहे हैं।
इसके विरोध में एक पाकिस्तानी ने अपने यूट्यब वीडियो में कुरान की आयतों में यह लिखे होने का दावा किया है “और अपने घर में करार से रहो, और कदीम जाहिलीयत के ज़माने की तरह अपने बनाव का इज़हार न करो”। उसके मुताबिक एरियल का यह विज्ञापन इस क़ुरान की मुखालफत है अतः गैर-इस्लामिक है। उसने इसे बायकाट किए जाने की अपील की है।
केवल पुरुषों की यह कट्टरपंथी सोच होती तो एक बार शायद समझ में आता। लेकिन पाकिस्तान में महिलाएँ भी बड़ी संख्या में इस विज्ञापन का विरोध करतीं दिख रहीं हैं, और एरियल ही नहीं, उदारवाद के पूरे सिद्धांत का ही विरोध कर रहीं हैं।
#BoycottAriel
— S??️ KhAn ?? ?? (@SabaKhan18sabs) June 22, 2019
After Aurat march another stupidity, goofines,cheapness is here…
Please take action against? these liberals, who promoting liberalism in Pakistan. They destroy the teaching of Islam & promoting fitna. Really the end is near…? pic.twitter.com/scbJROGTeX
Not just in ariel ad they are going against islam in everywhere.
— Amna sajjad (@Amnasaj85417034) June 22, 2019
So called pak cinema revival and showbiz.#BoycottAriel pic.twitter.com/dSWkC2AjV4
Administration of #Ariel Should Come Forward To Explain This Ad otherwise Every Pakistani will Announce #BoycottAriel As you Are Attacking Our Beliefs For Few #PennieS pic.twitter.com/KHYEjI45nC
— asmaikram? (@asmaikram55) June 22, 2019