Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयब्रुनेई के सुल्तान बोल्‍किया से मिले PM मोदी, बताया 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का महत्वपूर्ण...

ब्रुनेई के सुल्तान बोल्‍किया से मिले PM मोदी, बताया ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का महत्वपूर्ण हिस्सा: कहा- सांस्कृतिक परम्पराएँ हमारे मजबूत संबंधों का आधार

पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपको और ब्रुनेई के लोगों को आजादी की 40वीं वर्षगाँठ पर 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से बधाई देता हूँ। हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है। आपके नेतृत्व में हमारे संबंध दिनोंदिन प्रगाढ़ होते रहे हैं।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में दक्षिणपूर्वी एशिया के देश ब्रुनेई पहुँचे है। प्रधानमंत्री इसके बाद सिंगापुर जाएँगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 सितम्बर, 2024 को ब्रुनेई पहुँचे हैं, जहाँ उनका स्वागत राज्य के राजकुमार ने किया। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया से भी मुलाक़ात की है।

पीएम मोदी और सुल्तान बोल्किया की मुलाक़ात 4 सितम्बर, 2024 को यहाँ के राजमहल में हुई है। पीएम मोदी ने इस मुलाक़ात के बाद सुल्तान हसन बोल्किया का शुक्रिया भी जताया और दोनों देशों के सम्बन्धों पर बात की। पीएम मोदी ने कहा, “आपके भावपूर्ण शब्द, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए आपको और पूरे शाही परिवार का आभार व्यक्त करता हूँ।”

पीएम मोदी ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपको और ब्रुनेई के लोगों को आजादी की 40वीं वर्षगाँठ पर 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से बधाई देता हूँ। हमारे सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है। आपके नेतृत्व में हमारे संबंध दिनोंदिन प्रगाढ़ होते रहे हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे अत्यंत ख़ुशी है कि अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही आपसे मिलने और भविष्य के विषय में बात करने का अवसर मिला। यह सुख संयोग है कि हम द्विपक्षीय साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो पैसिफिक विजन में ब्रुनेई एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जो हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।”

इससे पहले अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। पीएम मोदी 3 सितम्बर, 2024 को यहाँ भारत के दूतावास में बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने ब्रुनेई में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मुलाक़ात की।

ब्रुनेई में वर्तमान में लगभग 14,000 भारतीय रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यहाँ रहने वाले भारतीय दोनों देशों के रिश्तों के बीच एक सेतु का काम करते हैं। इसी दिन पीएम मोदी ब्रुनेई की राजधानी बन्दर सेरी बागवान में स्थित उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद भी पहुँचे। 1958 में बनी मस्जिद काफी बड़ी है और वास्तुकला का एक नायाब नमूना है।

पीएम मोदी 4 सितम्बर को ब्रुनेई से सिंगापुर जाएँगे। यहाँ वह सिंगापुर के नेतृत्व से बातचीत में शामिल होंगे। सिंगापुर भारत का पुराना साझीदार रहा है और बड़ी संख्या में भारतीय यहाँ रहते हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 5 सितम्बर, 2024 को खत्म होगा

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -