पीओके के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान फ्लॉप रही। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के राजनीतिक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा ने बताया कि स्थानीय जनता ने पूरी तरह रैली का बहिष्कार किया। भीड़ दिखने के लिए बाहर से ट्रकों में भरकर लोग लाए गए थे।
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शुक्रवार को तीसरी बार POK पहुँचे थे। मिर्ज़ा ने बताया कि इमरान खान की इस एकजुटता रैली का पीओके की जनता ने खुलकर विरोध किया। रैली में भीड़ दिखाने के लिए पाकिस्तान के एबटाबाद और रावलपिंडी से लोगों को ट्रकों में भरकर लाया गया। उन्होंने कहा कि इस रैली का बहिष्कार करने पर पीओके की जनता को वैश्विक समुदाय से बधाई मिलनी चाहिए।
मिर्जा ने समाचार एजेंसी ANI से कहा- “मुजफ्फराबाद में इमरान की रैली फ्लॉप रही है। रैली के लिए एबटाबाद और रावलपिंडी से लोगों को ट्रकों में भरकर लाया गया। POK के लोगों ने रैली का पूरी तरह बहिष्कार किया। इसके लिए दुनिया को यहाँ के लोगों को बधाई देनी चाहिए।”
Amjad Ayub Mirza, Political Activist from PoK: Imran Khan’s rally in Muzaffarabad (PoK) has been a flop show, people were loaded in trucks from Abbottabad & Rawalpindi for the rally. People in PoK have boycotted the rally completely. The world should congratulate people over it. pic.twitter.com/eOWgnBLcB7
— ANI (@ANI) September 13, 2019
इमरान ने घुसपैठ के लिए उकसाया
इमरान खान ने शुक्रवार को POK की राजधानी मुजफ्फराबाद में रैली कर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर जहर उगला। मुजफ्फराबाद में एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए इमरान ने भारत को धमकी देते हुए इस्लाम का वास्ता देकर खुलेआम POK के युवाओं को घुसपैठ के लिए उकसाया।
अपने भाषण में इमरान खान ने कहा- “मुझे आपके जज्बे का पता है कि आप लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ जाना चाहते हैं। नौजवानों! मुझे पता है, आप में जज्बा और जुनून है। लेकिन अभी लाइफ ऑफ कंट्रोल की तरफ नहीं जाना, जब तक मैं आपको नहीं बताता। मैं आपसे कहूँगा कि कब जाना है, अभी आपको नहीं जाना है। पहले मुझे यूनाइटेड नेशन्स (UN) जाने दो, दुनिया के लीडर्स को बताने दो, कश्मीर का केस लड़ने दो। कश्मीर का मसला हल नहीं किया, तो इसका असर पूरी दुनिया पर जाएगाा।”