वेटिकन में बिजली जाने से पोप फ्रांसिस 25 मिनट तक लिफ्ट में फँसे रहे। स्थिति ऐसी हो गई कि उन्हें लिफ्ट से निकालने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाना पड़ा। लिफ्ट से सकुशल निकाले जाने के बाद ईसाईयों के सर्वोच्च धर्मगुरु ने दमकलकर्मियों का आभार जताया। रविवार (सितम्बर 1, 2019) को सेंट पीटर्स स्क्वायर में अपने साप्ताहिक भाषण के दौरान पॉप ने आपबीती सुनाई।
Pope stuck for 25 minutes a Vatican elevator, freed by fireman https://t.co/xh799pm55p
— Gulf News (@gulf_news) September 1, 2019
पोप ने बिल्डिंग के अन्य लोगों को भी दमकलकर्मियों का धन्यवाद करने को कहा। बताया जा रहा है कि बजली जाने की वजह से लिफ्ट 25 मिनट तक रुकी रही। इस कारण पोप भी कार्यक्रम में देरी से पहुँचे। मुस्कुराते हुए पोप ने वहाँ मौजूद लोगों से देरी के लिए माफ़ी माँगी।
Pope Francis arrives late for his weekly address in St. Peter’s Square after being stuck in an elevator in the Vatican for 25 minutes https://t.co/kqrzuQ5LDy pic.twitter.com/JH9fQt9H37
— Reuters Top News (@Reuters) September 1, 2019
पोप ने यह भी बताया कि वेटिकन में आजकल बिजली की समस्या चल रही है। 83 वर्षीय पोप कैथोलिक चर्च के शीर्ष पादरी हैं और वेटिकन के शासक भी हैं।