आर्थिक दुष्चक्र में फँसा भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजधानी कोलंबो (Colombo) में शनिवार (9 जुलाई 2022) को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुस गए। इसके बाद राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) वहाँ से भाग गए। वहीं, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों घायल होने की भी खबर है।
#BREAKING Sri Lanka President Gotabaya Rajapaksa flees as protesters surround residence: defence source pic.twitter.com/wbMTmAcwtJ
— AFP News Agency (@AFP) July 9, 2022
प्रदर्शनकारियों की माँग की राजपक्षे राष्ट्रपति पद से तुरंत इस्तीफा दें। इस्तीफे की माँग को लेकर राजधानी कोलंबो में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने हवा में कई राउंड गोलियाँ चलाईं।
लोगों के गुस्से को देखते हुए राष्ट्रपति तुरंत वहाँ से निकल निकल गए। श्रीलंका रक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AFP ने बताया, “राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।” राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद प्रदर्शनकारी वहाँ के स्वीमिंग पुल में नहाते भी नजर आए।
Protestors inside the President's House. #SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/9yuoNltFev
— Jamila Husain (@Jamz5251) July 9, 2022
बता दें कि वहाँ के हालात को लेकर लोग पिछले कई महीनों से सड़कों पर हैं। हिंसा को रोकने के लिए देश के कई हिस्सों में शुक्रवार (8 जुलाई 2022) को कर्फ्यू लगा दी गई थी। पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने कहा कि राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए हजारों लोगों ने शुक्रवार की रात को कोलंबो में प्रवेश किया था।
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए उन पर वाटर कैनन और आँसू गैस के गोलों का प्रयोग किया गया, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस प्रदर्शन को देश के विभिन्न तबकों का समर्थन हासिल है। इनमें धर्मगुरु से लेकर विपक्षी नेता और व्यवसायी और आम लोग तक शामिल हैं।
Protestors enter Presidential Secretariat. Cheers and applause heard.
— Jamila Husain (@Jamz5251) July 9, 2022
Video – Social Media #SriLanka #SriLankaProtests pic.twitter.com/1rHuxeAVxC
वहीं, कोलंबो का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि होटल गालादारी ने प्रदर्शनकारियों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। आँसू गैस से पीड़ित प्रदर्शनकारियों के लिए वहाँ पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपना चेहरा आदि धो सकें।
✊🏽👏🏽 Galadari Hotel has buckets of water for protesters. #lka #SriLankaProtests pic.twitter.com/rB8zUJRYLX
— Dasuni Athauda (@AthaudaDasuni) July 9, 2022
इसके पहले मई महीने में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद ने प्रदर्शनकारियों के डर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जाता है कि अमरकीर्ति अतुकोराला 10 मई को अपनी गाड़ी से निटंबुआ जा रहे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ ने उन्हें घेर लिया।
यह भी कहा जाता है कि भीड़ से घबराकर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसके बाद लोग और भड़क गए। हालाँकि, गाड़ी में से सांसद किसी तरह भागकर एक घर में जा छुपे, लेकिन हजारों की भीड़ ने उस बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उन्होंने डरकर अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।