पाकिस्तान एक ऐसा देश बनता जा रहा है जिसकी हर संस्था और घटना सोशल मीडिया पर मजाक का नया मुद्दा छेड़ देता है। आज ही पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान नान-रोटी के मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक बुलाते देखे गए हैं। पाकिस्तान के पत्रकार भी अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले पकिस्तान के एक पत्रकार चाँद नवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए थे। लेकिन अब चाँद नवाब को एक और पाकिस्तानी पत्रकार टक्कर दे रहा है।
दरअसल, आजकल पाकिस्तान के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इसी बाढ़ के दौरान एक पत्रकार की वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्तानी पत्रकार गर्दन तक गहरे बाढ़ के पानी में खड़ा होकर रिपोर्टिंग कर रहा है।
रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर की ये विडियो ट्विटर पर खूब पसंद की जा रही है। पाकिस्तानी पत्रकार जावेरिया सिद्दिकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वायरल वीडियो को शेयर किया है।
reporting level ? % pic.twitter.com/uVbGi1chgZ
— Javeria Siddique (@javerias) July 27, 2019
इस रिपोर्टर का नाम है अज़ादर हुसैन, जो पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल जीटीवी (GTV) के लिए काम करते हैं। 0.41 सेकेंड के इस वीडियो में अज़ादर हुसैन पाकिस्तान के कोट चट्टा क्षेत्र में आई बाढ़ के बारे में बता रहे हैं। यूरो न्यूज़ के अनुसार, इस वीडियो में ये रिपोर्टर लगातार 6 दिन से हो रही बारिश के बाद इस क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में दर्शकों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।
Level of reporting pic.twitter.com/UFZ9lsQVbk
— Salman Qureshi (@Saad612011) July 27, 2019
ये वीडियो जीटीवी के यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई को शेयर किया गया, जिसे अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग विडियो को लेकर मजाकिया टिप्पणियाँ कर रहे हैं। कई लोग ऐसे भी है जो हुसैन के काम की प्रशंसा कर रहे हैं और कई रिपोर्टर की जान खतरे में डालने के लिए समाचार चैनल की आलोचना कर रहे हैं।
This clip has gone viral – but jokes aside, it tells us a lot about the way media orgs treat their staff, esp reporters who work in remote areas – assuming that he isn’t sitting, this is downright dangerous and I doubt it very much that he gets life insurance from his employer pic.twitter.com/xVnAX97oXY
— omar r quraishi (@omar_quraishi) July 28, 2019
She found her Aqua Man ? pic.twitter.com/CZaGjROYEu
— Khan_Lala (@Hoo_Carez) July 28, 2019