पाकिस्तान के पंजाब की असेंबली में जम कर लात-घूसे चले हैं। इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने और उनकी जगह शाहबाज शरीफ को लाए जाने के बाद PTI (तहरीक-ए-इंसाफ) के नेता आक्रोशित हैं। उन्होंने असेंबली के स्पीकर दोस्त मोहम्मद मज़ारी की धुनाई कर दी। पंजाब प्रान्त के नए मुख्यमंत्री के निर्वाचन के लिए सेशन बुलाया गया था, तभी ये कांड हुआ। PTI के सदस्यों ने स्पीकर को चारों तरफ से घेर लिया और नारेबाजी करने लगे।
PTI के सदस्यों ने अपनी ही पार्टी के उन नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें मौकापरस्त बताते हुए नारेबाजी की, जिन्होंने पार्टी के खिलाफ जाने का निर्णय लिया था। उन्हें ‘लोटा’ कह कर पुकारा गया। बता दें कि गाँवों में लोटे में पानी रख कर पीते हैं, जो ग्लास से बड़ा बर्तन होता है। फिर स्पीकर के बाल पकड़ कर खींचे गए। उन पर लोटे उछाले गए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (Q) से परवेज इलाही, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) से हमजा शाहबाज मुख्यमंत्री प्रत्याशी हैं।
परवेज इलाही का आरोप है कि स्पीकर मज़ारी कहीं और से आदेश ले रहे हैं। PTI जहाँ उन्हें समर्थन दे रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन ने परवेज इलाही को समर्थन दे रखा है। मज़ारी का कहना था कि सारे व्यवधानों के बावजूद जल्द ही सीएम का ऐलान होगा, और ऐसा हुआ भी। हमजा शाहबाज को मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया। उस्मान बुज़दार के इस्तीफा देने के बाद पिछले दो महीनों से प्रान्त के मुख्यमंत्री का पद खाली पड़ा हुआ है।
#Pakistan: #PunjabAssembly Dy Speaker attacked by #PTI lawmakers in session to elect new CM https://t.co/xlHakloQ7X pic.twitter.com/2HNIqR0pZK
— Economic Times (@EconomicTimes) April 16, 2022
शाहबाज को मुख्यमंत्री बनने के लिए 186 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत थी, लेकिन उन्हें इससे 11 वोट ज्यादा ही पड़े। इधर ये भी खबर आई थी कि इमरान खान को पद से हटाने के लिए शनिवार (10 अप्रैल, 2022) की रात प्रधानमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की थी। साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि इमरान ने पीएम रहते हुए इस नेकलेस को 18 करोड़ रुपए में बेच दिया। इमरान को यह नेकलेस तोहफे में मिला था और नियमों के तहत उन्हें इसे सरकारी तोशा-खाना (राज्य उपहार भंडार) में जमा करवाना था, लेकिन इमरान ने ऐसा नहीं किया।