Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीययूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूस बनाएगा 'मानवीय गलियारा': रसियन राजदूत...

यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रूस बनाएगा ‘मानवीय गलियारा’: रसियन राजदूत ने की मोदी सरकार की तारीफ, भारत के स्टैंड को सराहा

रूस पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्रों में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए 'मानवीय गलियारा' बनाने के लिए काम कर रहा है और खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत की जाँच करेगा।

यूक्रेन और रूस में बढ़ते संघर्ष के बीच रूसी राजदूत डेनिस अलिपोव (Denis Alipov) ने बयान दिया है कि रूस यूक्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रूस भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार के आग्रह पर पूरा सहयोग कर रहा है। हम एक ऐसा सुरक्षित पैसेज बनाने में लगे हैं जिससे भारतीय छात्रों को यूक्रेन से रूस में सुरक्षित लाया जा सके। भारत में रूसी राजदूत नामित डेनिस अलीपोव ने बुधवार (2 मार्च, 2022) को ये जानकारी दी।

अलीपोव ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में मीडिया को बताया कि रूसी पक्ष को उम्मीद है कि मानवीय गलियारा को जितनी जल्दी हो सके बनाया जाए ताकि इन संघर्ष क्षेत्रों में फँसे भारतीयों को रूसी क्षेत्र में ले जाया जा सके। उन्होंने कहा कि रूसी पक्ष यूक्रेन में सैन्य अभियानों को जल्द से जल्द रोकने का इरादा रखता है क्योंकि यह स्थिति दोनों देशों के लिए एक ‘त्रासदी’ है।

साथ ही रूस के राजदूत अलीपोव ने भारतीय छात्र की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और छात्र के परिवार और भारतीय राष्ट्र के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र के मौत की जाँच करेगा। उन्होंने कहा कि रूस पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्रों में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए ‘मानवीय गलियारा’ बनाने के लिए काम कर रहा है और खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत की जाँच करेगा।

बता दें कि मंगलवार (1 मार्च, 2022) को 21 वर्षीय मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत के बाद पूर्वी यूक्रेन में खारकीव, सुमी और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में फँसे 4,000 भारतीयों को निकालना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। मोदी सरकार ने वायुसेना को भी ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को निकालने के मिशन पर लगाया है।

रूसी राजदूत डेनिस अलिपोव ने भारत के तारीफ में कहा, “हम भारत के आभारी हैं कि भारत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक संतुलित रुख अपनाया है। हम उम्मीद करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र में भविष्य में भी भारत इसी तरह का स्टैंड लेगा। दरअसल भारत इस मामले की जटिलता को अच्छे से समझता है। इसलिए भारत ने बहुत ही संतुलित रुख अपनाया है।”

भारतीयों को निकालने का अभियान जारी

भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। ऑपरेशन गंगा के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुँचे हुए हैं और छात्रों की सुरक्षित वापसी की वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं। आज बुखारेस्ट में हेनरी कोंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने भारतीय छात्रों के साथ बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी छात्रों को निकाला जा रहा है और भारत वापस लाया जाएगा।

वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुखारेस्ट में फ्लाइट से भारत लौट रहे छात्रों के परिवार से फोन पर बात की। जिसकी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।

गौरतलब है कि यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर आए कई भारतीय छात्रों ने बताया कि चेकपॉइंट्स से सुरक्षित निकलने में तिरंगे ने उनकी काफी मदद की। जिन गाड़ियों पर तिरंगा लगा था, उन्हें बिल्कुल भी रोका नहीं जा रहा है। यहाँ तक कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्की के छात्रों ने भी यूक्रेन से निकलने के लिए तिरंगे की मदद ली।

आपको बता दें ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से बाहर निकाला जा रहा है। इन छात्रों के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देश रोमानिया, स्लोविया और पोलैंड से विशेष फ्लाइट्स उड़ाई जा रही हैं। इस काम में एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो के विमान भी लगे हुए हैं। इनका सारा खर्च मोदी सरकार उठा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -