पाकिस्तान में महिला उत्पीड़न की हालिया घटनाओं का विरोध हो रहा है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवाज़ उठाई जा रही है। मीनार-ए-पाकिस्तान पर हुई एक घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता और मल्टीमीडिया पत्रकार सबीन आगा ने भी अपने साथ हुई प्रताड़ना का वाकया साझा किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ कराची के मजार-ए-कैद पर दुर्व्यवहार किया गया था।
कुछ वर्षों पहले हुई इस घटना के बारे में उन्होंने बताया कि वो कोई टिकटॉकर या यूट्यूबर नहीं, बल्कि एक पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में मनाए जाने वाले ‘आज़ादी दिवस’ को कवर करने के लिए वो कराची के मजार-ए-शरीफ गई हुई थीं। उन्होंने बताया कि वो रिपोर्टिंग कर रही थीं, अपनी ड्यूटी में लगी थीं, हाल ही में टिकटॉकर लड़की पर जो आरोप लगे, वो किसी को किस वगैरह नहीं दे रही थीं।
उन्होंने बताया कि तभी 100-150 के करीब लोगों ने उन पर और उनके कैमरामैन पर हमला बोल दिया। उनके कैमरामैन व उसके कैमरे को इधर-उधर धक्का दिया गया। सबीन आगा ने बताया कि उनके शरीर के हर हिस्से को दबोचा गया। लोगों ने उनके कपड़े व दुपट्टे को खींचा। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके दुपट्टे को उनके ही गले में डाल कर उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की।
उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा है, “मुझे हर प्रकार की अश्लील गालियाँ दी गईं। अंत में किसी ने मेरा हाथ पकड़ा और किसी तरह उस सेक्सुअली फ़्रस्ट्रेटेड भीड़ से अलग निकाला। मैं काँपते हुए मजार-ए-कैद के पास स्थित पुलिस थाने में शिकायत है, जहाँ के पुलिसकर्मी सब देख कर भी अनजान बने हुए थे। जब मैंने उनसे पूछा कि वो मदद के लिए क्यों नहीं आए, तो उन्होंने कहा – ‘बीबी हम 4 थे और वो 150.. कैसे रोक सकते थे?'”
Some 100 odd frustrated boys & men attacked me & my cameraman at Mazar Quaid. My cameraman and his camera were shoved back & forth/ but I was manhandled. I was gropped on every part of my body. My hair were pulled from back & both sides. My cloths & duppatta wer pulled by men 2/
— Sabin Agha (@sabin_journo) August 20, 2021
पुलिसकर्मियों ने उलटा उस महिला से ही पूछा कि आप यहाँ आई ही क्यों हैं? पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी बख्तावर भुट्टो ने इस घटना के बाद सार्वजनिक स्थानों पर पुरुषों पर पाबंदी की माँग की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिलाएँ ही तैनात की जानी चाहिए। बता दें कि मजार-ए-कैद मोहम्मद अली जिन्ना की मजार है। इसे ‘नेशनल म्यूजियम’ भी कहा जाता है।
Wit shaking nervs & body I went to police van standing at dorstep of Mazar Quaid, who watched the entire episode. Iasked them y did they not come to help. Police response: “bibi hum 4 hay aur wo 150. Hum kese rok sktay thy. Ap ayee kiyun” 4/ #yesallmen #minarepakistanincident
— Sabin Agha (@sabin_journo) August 20, 2021
बता दें कि मीनार-ए-पाकिस्तान पर 400 लोगों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती की, जिसमें एक सिक्युरिटी गार्ड भी शामिल था। उलटा पीड़िता पर ही आरोप लगे जा रहे हैं कि उसने भीड़ से बच कर भागने की कोशिश नहीं की। उस पर पब्लिसिटी स्टंट के आरोप लगाए जा रहे हैं। TikTok चलाने को लेकर भी पीड़िता पर कई आरोप लगे जा रहे हैं। पुलिस ने भी महिला पर भ्रमित करने का आरोप लगाया है।