सऊदी अरब की कई यूनिवर्सिटी में योग अब शैक्षणिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके लिए अगले कुछ महीनों में कई करार पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। ‘सऊदी योग कमिटी’ के अध्यक्ष नउफ अल-मारवाई ने इस संबंध में जानकारी दी है। रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। सऊदी अरब की राजधानी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका थीम था – साम्राज्य के खेल के प्रति भविष्य की दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी में खेल किस तरह भूमिका निभा सकते हैं।
‘सऊदी यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स फेडरेशन’ ने मुल्क के शिक्षा मंत्रालय के साथ मिल कर इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। कई बड़े अधिकारियों के अलावा कई विशेषज्ञ भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। अल-मारवाई ने कहा कि मुल्क की यूनिवर्सिटियों में योग को लाने के लिए लगातार कड़ी कोशिश की जा रही है। उच्च-शिक्षा के संस्थानों को समझाया जा रहा है कि कैसे स्वास्थ्य और फिट रहने के लिए योग काफी ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखता है। उन्होंने मुल्क के ‘विज़न 2030’ की दिशा में इसे काफी मददगार करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए खेल से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेने को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर, मुल्क के स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि अधिकतर लोग समझते हैं, योग सिर्फ केवल मैडिटेशन और रिलैक्सेशन नहीं है।
Saudi Arabia to introduce yoga in universities; agreements to be signed over next few months to promote the ancient Indian science of exercise and healing in the kingdom@alysonle tells you more
— WION (@WIONews) March 5, 2023
LIVE TV: https://t.co/iSR65rMKwj pic.twitter.com/khJMOcm2hc
योगासन से जुड़े स्पोर्ट्स भी इंट्रोड्यूस किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की तलाश भी की जा रही है। इसके बाद उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मुल्क का नाम रोशन कर सकें। बता दें कि सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने नवंबर 2017 के योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता दी थी। साल 2017 के बाद ही वहाँ कोई योग सिखाना या इसे बढ़ावा देना चाहे, तो लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है।