हरियाणा की रहने वाली एक सिख लड़की तीन दिन पहले करतारपुर साहिब में मत्था टेकने के लिए गए एक जत्थे के साथ गई थी, लेकिन पाकिस्तान जाने के बाद पता चला कि वो लड़की गायब हो गई है। तीन दिनों तक लापता रही यह लड़की सोमवार (दिसंबर 2, 2019) को मिली है। इस बारे में सोमवार देर रात शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लड़की किसी पाकिस्तानी युवक से मिलने गई थी, जिसने बहला-फुसला कर लड़की को साथ ले गया था।
Sikh Girl Manjit Kaur from Haryana who went to Gurdwara Sri Kartarpur Sahib with a jatha 3 days ago had gone missing in Pakistan
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 2, 2019
She was reported to visit Pak to meet Pakistani boy who allured her.
She was sent back to India when Pak rangers spotted herhttps://t.co/Rj0gjhOEAj
इस मामले की जाँच में पाकिस्तान पुलिस ने लाहौर व फैसलाबाद के रहने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर लिखा है कि पाकिस्तान में गायब हुई लड़की मिल गई है। पाक रेंजरों के माध्यम से उसे वापस भारत भेज दिया गया है।
There is a trend of alluring Hindu & Sikh girls in Pakistan and then forcing them to convert to Islam in the name of Love Jihad.
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) December 2, 2019
I want to caution visitors of Sri Kartarpur Sahib in Pak; pls be aware about this trap ??@thetribunechd @republic @ANI @htTweets @aajtak @TimesNow https://t.co/4hUnRRRkzi
एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने लिखा, “पाकिस्तान में हिंदू और सिख लड़कियों को बहकाकर लव जिहाद के जाल में फँसाने और फिर उन्हें इस्लाम में परिवर्तित होने के लिए मजबूर करने का चलन जोरों पर है। मैं पाक में श्री करतारपुर साहिब के दर्शकों को सावधान करना चाहता हूँ कि कृपया इस ट्रैप के बारे में जागरूक और सतर्क रहें।”
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह करतारपुर कॉरिडोर का ऐतिहासिक गलियारा गुरु नानक देव की 550वीं वर्षगाँठ के अवसर पर खोला गया था। भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में और पाकिस्तान में इमरान खान ने 9 नवंबर को इसका उद्धाटन किया था। इस गलियारे के रास्ते भारत से रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए वहाँ जा रहे हैं।