पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shahbaz Sharif) के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को अपनी तीन दिवसीय सऊदी अरब (Saudi Arabia) की यात्रा के दौरान भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल को देखते ही सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने मदीना में उनके खिलाफ ‘चोर-चोर, भिखारी-भिखारी’ के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी से गुजर रहा था, उसी यह घटना हुई। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
सऊदी में ‘चोर-चोर’ के नारे का असर इस्लामाबाद में दिखा। इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex-PM Imran Khan) के समर्थक और पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी को पीट दिया गया। इसके साथ ही शाहबाज शरीफ का विरोध कर रहे करीब 150 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीएमएल-एन के समर्थकों का कहना है कि मदीना में जो कुछ हुआ, वो इमरान खान की पार्टी के इशारे पर किया गया।
Reports emerging about Saudi law enforcement crackdown on 150 Pakistanis involved in today’s incident in Prophet’s Mosque. A fine of 60,000 Riyals will be imposed and the perpetrators shall be deported from the Kingdom with a ban for life.
— Muhammad Ibrahim Qazi (@miqazi) April 28, 2022
Link: https://t.co/uMUhhG5Pf5
इस घटना का एक वीडियो पाकिस्तान के पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। साथ ही शाह ने लिखा, “सऊदी में शाहजैन बुगती के साथ जो हुआ, उसके बदले में इस्लामाबाद में उनके समर्थकों ने पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी पर हमला किया। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।” पाकिस्तानी पत्रकार शाह के मुताबिक, कासिम सूरी पर शाहजैन बुगती समर्थकों ने जब हमला किया, उस समय वह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे।
Shahzain Bugti’s supporters in Islamabad attack former deputy speaker Qasim Suri in retaliation of what happened to Shahzain in Saudi. Very unfortunate. pic.twitter.com/q5ldqDpLJy
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) April 28, 2022
इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग ‘चोर-चोर, भिखारी-भिखारी’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल मस्जिद-ए-नबावी में अपना रास्ता बनाता नजर आया। साथ ही एक वीडियो में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहजैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ दर्जनों अधिकारी और नेता पहुँचे हैं।
“Chor! Chor!”: Prime Minister Shehbaz Sharif and his delegation were bombarded by chants of “thieves” and “beggars” hurled at them by some “frustrated” Pakistanis as they arrived in Madina.
— The Express Tribune (@etribune) April 28, 2022
For more, visit: https://t.co/EzdbYGuTya #etribune #news #shehbazsharif #madina pic.twitter.com/TvYQS6MGtZ
पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, औरंगजेब ने इस विरोध के लिए परोक्ष रूप से इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। अखबार ने औरंगजेब के हवाले लिखा, “मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति (इमरान खान) का नाम नहीं लूँगा, क्योंकि मैं इस भूमि का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहता। लेकिन, उन्होंने (पाकिस्तानी) समाज को नष्ट कर दिया है।”
गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने 11 अप्रैल को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उनके पूर्ववर्ती इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिया गया था। यात्रा के दौरान शरीफ सऊदी अरब से 320 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त पैकेज की माँग करेंगे। वह पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में और कमी को रोकने के लिए यह अनुरोध करेंगे। सऊदी अरब ने इमरान खान के कार्यकाल के दौरान पहले ही कर्ज में डूबे देश को 300 करोड़ अमरीकी डॉलर की जमा राशि और 120 करोड़ अमरीकी डॉलर के स्थगित भुगतान पर तेल की सुविधा दी थी। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को शेष राशि देने के लिए 1200 करोड़ अमरीकी डॉलर की आवश्यकता है।