स्पेन के वीगो नामक शहर में स्पेनिश रिजॉर्ट्स ने समुद्र में पेशाब करने वालों के ऊपर 645 पाउंड यानी ₹61 हजार रुपए का फाइन लगाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तरी गैलिसिया क्षेत्र में बसे वीगो में अधिकारियों ने समुद्र को बचाने के लिहाज से ऐसा निर्णय लिया है।
अधिकारियों ने कहा है कि वह बीच के नजदीक पब्लिक टॉयलेट बनाएँगे। मगर, किसी कीमत पर बीच में पेशाब करने वालों को रियायत नहीं दी जाएगी। हालाँकि अभी ये बात साफ नहीं है कि इस बात का पता कैसे लगाया जाएगा कि किसने समुद्र में पेशाब किया है या किसने नहीं।
British tourists face £640 fine for weeing in the sea in Spain https://t.co/7HnI7X7C9S
— Lancashire Post (@leponline) June 22, 2022
बताया जा रहा है कि स्पेन के समुद्र को सुरक्षित रखने के लिए कुछ अन्य नियम भी बनाए गए हैं। जैसे यहाँ आने वालों के लिए अपने साबुन और शैंपू लाना सख्त मना है और बर्तन आदि धोने का सवाल तो इस बीच पर उठता ही नहीं। अगर ऐसा करता कोई पाया गया तो उसे भी 620 पाउंड यानी 59, 534 रुपए देने होंगे।
इसके अलावा अच्छे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बीच पर धूम्रपान को बैन किया गया है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस तरह के प्रतिबंध लगाकर वह तटीय क्षेत्र को प्रदूषण रहित रख सकेंगे। इसी तरह जो लोग बीच पर छुट्ठी मनाने आएँगे, अगर वह नंगे होकर बीच पर जाते हैं तो इसके लिए भी उन्हें फाइन देना होगा।
बता दें कि केवल बीच के नजदीक ही प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। कई सी-साइड रेस्टोरेंट्स ने भी अपने बैन लगाए हैं। इनमें कपड़ों पर लगाया प्रतिबंध भी शामिल है। जैसे यहाँ फुटबॉल वाली जर्सी पहनकर या बिन शर्ट के आने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा तैरने के लिए कपड़े, शॉर्ट्स आदि को भी रोडसाइड विक्रेताओं से खरीदना बैन है। सामने आई जानकारी के अनुसार बार्सेलोना और मल्लोर्का में अब तक सबसे तक जुर्माना लगा है।