Sunday, November 24, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अल्लाह हमें इस प्रकोप से बचाए' : सुपरमार्केट में हिंदू मूर्तियाँ देख भड़का इस्लामी...

‘अल्लाह हमें इस प्रकोप से बचाए’ : सुपरमार्केट में हिंदू मूर्तियाँ देख भड़का इस्लामी समूह, पत्र लिख कर रखी हटाने की माँग

सुपरमार्केट प्रशासन ने हाजी को फटकार लगाते हुए बताया कि वो लोग अपनी सेल में जो भी सामान रखते हैं उसे उपभोक्ता की जरूरत और माँग देखकर रखते हैं। सुपरमार्केट ने इस बात को भी साफ किया कि वो लोग किसी एक मजहब से नहीं जुड़े हुए हैं।

त्रिनिदाद और टोबैगो नामक कैरिबियाई देश में शुक्रवार (3 दिसंबर 2021) को अंजुमन सुन्नतुल जमात एसोसिएशन (Anjuman Sunnatul Jamaat Association) की एक ब्रांच ‘रियल स्ट्रीट जमात’ ने सुपरमार्केट में हिंदू मूर्ति दिखने पर आपत्ति जाहिर की है। इस्लामी समूह ने प्राइस क्लब सुपरमार्केट को पत्र लिख कर अपनी आपत्ति जताई कि आखिर वो लोग हिंदुओं से संबंधी चीजों को क्यों बेच रहे हैं।

इंटरनेट पर शेयर हो रहे पत्र में 3 दिसंबर की तारीख है, जिसमें हाजी इम्तियाज अली ने ये लिखा है कि हाजी रुकनुद्दीन इंस्टिट्यूट ऑफ इस्लामिक स्टडीज (Haji Ruknudeen Institute of Islamic Studies ) की एक छात्रा सुपरमार्केट गई थी, जहाँ उसने हिंदू मूर्तियाँ और हिंदुओं से जुड़ी सामग्री सेल पर लगी देखी। हाजी ने आगे इन मूर्तियों को बाजार से हटाने की बात अपने पत्र में कही और ये भी लिखा कि अल्लाह हमें इस प्रकोप से बचाए।

जानकारी के अनुसार, इस पत्र के बाद सुपरमार्केट प्रशासन की ओर से हिंदू मूर्तियाँ और हिंदू सामग्री हटाने से मना कर दिया गया है। सुपरमार्केट ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पिछले 27 वर्षों से उन्होंने सभी पंथों और नस्लों के लोगों के लिए एक परिवार उन्मुख वातावरण प्रदान किया है। पोस्ट में हाजी पर आरोप लगाया गया कि उनकी सुपरमार्केट के एक निदेशक के साथ दुश्मनी है। इसमें लिखा गया, “प्राइस क्लब किसी भी ऐसे व्यक्ति के बयानों पर संज्ञान नहीं लेगा जो इंद्रधनुष जैसे राष्ट्र में असमानता और अशांति पैदा करने के लिए तैयार है, जिसे हम सभी घर कहते हैं।”

सुपरमार्केट प्रशासन ने हाजी को फटकार लगाते हुए बताया कि वो लोग अपनी सेल में जो भी सामान रखते हैं उसे उपभोक्ता की जरूरत और माँग देखकर रखते हैं। सुपरमार्केट ने इस बात को भी साफ किया कि वो लोग किसी एक मजहब से नहीं जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हाजी को बाजार की अन्य दुकानों पर उपलब्ध ऐसी वस्तुओं से आपत्ति नहीं है जैसे कि वो उन्हें निशाना बना रहे हैं। 

सुपरमार्केट ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने अपनी जाँच में पाया है कि पत्र लिखने वाला अंतर धार्मिक संगठन के बोर्ड में कार्य करता है, त्रिनिदाद और टोबैगो की विभिन्न जेलों में मुस्लिम जेल चैपलिन के रूप में कार्य करता है और इसे SEA और कॉनकॉर्ड में मार्गदर्शन के लिए विशेष समिति में भी नियुक्त किया गया था।

सुपरमार्केट ने अपने पोस्ट से दुख जताया और कहा कि ये विचलित करने वाली बात है कि ऐसा विभाजनकारी व्यक्ति उस पद पर काम करता है जिस पर सौहार्द, सहिष्णुता बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है। अपने पोस्ट में हिंदू मूर्तियों को हटाने से मना करने के बाद मार्केट प्रशासन ने हाजी इम्तियाज अली से माफी माँगने की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -