इस्लामिक स्टेट का सरगना अबु बकर बगदादी अमेरिका के एक विशेष अभियान में मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने रविवार (अक्टूबर 27, 2019) को ह्वाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बगदादी कुत्ते की मौत मारा गया।
इस अभियान में अमेरिकी जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ा। ट्रंप ने बताया कि बगदादी के साथ उसके तीन बच्चों, दो बीवी और एक सुरक्षा गार्ड भी मारा गया। इस सफल मिशन के लिए उन्होंने रूस, तुर्की और सीरिया का शुक्रिया भी अदा किया। साथ ही बताया कि इस ऑपरेशन से अमरीकी सेना को ‘बहुत सी संवेदनशील जानकारियाँ और चीज़ें’ भी मिली हैं।
संवदादाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “बगदादी को जिंदा या मुर्दा पकड़ना हमारी सरकार की सबसे पहली राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता थी। अमरीकी सेना के विशेष बलों ने उत्तर पश्चिम सीरिया में रात में एक साहसी और जोखिम भरे अभियान को अंजाम दे शानदार कामयाबी हासिल की।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने जानकारी दी कि शनिवार को स्पेशल फ़ोर्सेस के रेड (छापेमारी) के बाद बग़दादी ने पहले कायरों की तरह भागने की कोशिश की और आखिर में एक सुरंग में जाकर खुद को उड़ा लिया। धमाके में उसके तीन बच्चे भी मारे गए। धमाकों के बाद शरीर के चिथड़े उड़ गए। डीएनए टेस्ट से उसकी पहचान सुनिश्चित की गई।
ट्रंप ने कहा, “वह एक दहशतगर्द था, जिसने हमेशा लोगों को डराने की कोशिश की। लेकिन अपनी ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों में ख़ुद बेहद डरा और घबराया हुआ था। अमरीकी सेना ने उसका पीछा किया और मौत के मुॅंह तक पहुँचाया। वह सुरंग में गिरकर कुत्ते की मौत मरा।”
#WATCH US President Donald Trump: He (Abu Bakr al-Baghdadi) will never again harm another innocent man, woman or child. He died like a dog, he died like a coward. The world is now a much safer place. pic.twitter.com/8NB69yA3b1
— ANI (@ANI) October 27, 2019
गौरतलब है कि अमेरिका को बगदादी की काफी लंबे समय से तलाश थी। बीते दिनों कई बार उसके मारे जाने की खबरें मीडिया की सुर्खियाँ बन चुकी हैं, लेकिन कभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। ट्रंप द्वारा उसे मारे जाने की पुष्टि किए जाने के बाद विभिन्न देशों के नेताओं ने इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ करार दिया है।