Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयतिलक लगा कर गर्लफ्रेंड के साथ लंदन के मंदिर पहुँचे ब्रिटिश PM, कहा- मोदी...

तिलक लगा कर गर्लफ्रेंड के साथ लंदन के मंदिर पहुँचे ब्रिटिश PM, कहा- मोदी बना रहे हैं New India

इंग्लैंड का सबसे लोकप्रिय स्वामीनारायण मंदिर उत्तर-पश्चिम लंदन के नास्डेन में स्थित है। 55 वर्षीय ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें पता है कि पीएम मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार मोदी के इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार (दिसंबर 7, 2019) को लंदन में स्थित एक हिन्दू मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुँचे। यूके के पीएम ने प्रमुख स्वामी महाराज के 98वें जन्मदिवस के अवसर पर लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किया और भारतीय समुदाय को सम्बोधित भी किया। उन्होंने ब्रिटेन में भारत-विरोधी और हिन्दू-विरोधी भावनाओं पर लगाम लगाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनके देश में रेसिज्म के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश-भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ब्रिटेन में पूर्वाग्रह और भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने ध्यान दिलाया कि मात्र 2% भारतीय समुदाय ब्रिटेन की जीडीपी में 6.5% से भी अधिक का योगदान देता है। उन्होंने वीजा के लिए यूरोपियन यूनियन को प्राथमिकता देने सम्बन्धी नियम-क़ायदों को बदलने की भी बात कही। जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स के साथ मंदिर पहुँचे। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर नए भारत के निर्माण की दिशा में काम करना चाहते हैं। गुरुवार को यूके में आम चुनाव होने हैं और ऐसे में भारतीय समुदाय के वोट अहम माने जा रहे हैं।

इंग्लैंड का सबसे लोकप्रिय स्वामीनारायण मंदिर उत्तर-पश्चिम लंदन के नास्डेन में स्थित है। 55 वर्षीय ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें पता है कि पीएम मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार मोदी के इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगी। ओपिनियन पोल्स में जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी बाकी दलों से आगे चल रही है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले लेबर पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी पार्टी की जीत में भारतीय समुदाय का अहम योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये बात पीएम मोदी को बताई तो उन्होंने हँस कर कहा कि भारतीय हमेशा विजेता के पक्ष में ही होते हैं। बोरिस जॉनसन ने इस दौरान फूल-माला पहनी और माथे पर तिलक भी धारण किया। स्वामीनारायण मंदिर के बारे में उन्होंने कहा कि ये ब्रिटेन को हिन्दू समुदाय की तरफ़ से दी गई सबसे अमूल्य भेंट है। उन्होंने कहा कि चैरिटी करने में अव्वल इस मंदिर के होने से लंदन और यूके भाग्यशाली है। इस दौरान यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल भी उपस्थित रहीं। उन्होंने साड़ी पहन रखी थी।

प्रमुख स्वामी महाराज स्वामीनारायण संस्था के अध्यक्ष हैं। आज इस संस्था के मंदिर कई देशों में हैं और अच्छी कार्यों की वजह से कई देशों की सरकारों ने इसकी प्रशंसा भी की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र में उलझा है झारखंड, सरना कोड से नहीं बचेगी जनजातीय समाज की ‘रोटी-बेटी-माटी’

झारखंड का चुनाव 'रोटी-बेटी-माटी' केंद्रित है। क्या इससे जनजातीय समाज को घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों के दोहरे कुचक्र से निकलने में मिलेगी मदद?

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -