ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शनिवार (दिसंबर 7, 2019) को लंदन में स्थित एक हिन्दू मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुँचे। यूके के पीएम ने प्रमुख स्वामी महाराज के 98वें जन्मदिवस के अवसर पर लंदन के स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किया और भारतीय समुदाय को सम्बोधित भी किया। उन्होंने ब्रिटेन में भारत-विरोधी और हिन्दू-विरोधी भावनाओं पर लगाम लगाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनके देश में रेसिज्म के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश-भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ब्रिटेन में पूर्वाग्रह और भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि मात्र 2% भारतीय समुदाय ब्रिटेन की जीडीपी में 6.5% से भी अधिक का योगदान देता है। उन्होंने वीजा के लिए यूरोपियन यूनियन को प्राथमिकता देने सम्बन्धी नियम-क़ायदों को बदलने की भी बात कही। जॉनसन अपनी गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स के साथ मंदिर पहुँचे। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिल कर नए भारत के निर्माण की दिशा में काम करना चाहते हैं। गुरुवार को यूके में आम चुनाव होने हैं और ऐसे में भारतीय समुदाय के वोट अहम माने जा रहे हैं।
इंग्लैंड का सबसे लोकप्रिय स्वामीनारायण मंदिर उत्तर-पश्चिम लंदन के नास्डेन में स्थित है। 55 वर्षीय ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्हें पता है कि पीएम मोदी एक नया भारत बना रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि उनकी सरकार मोदी के इस कार्य में पूर्ण सहयोग देगी। ओपिनियन पोल्स में जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी बाकी दलों से आगे चल रही है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने वाले लेबर पार्टी के नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी पार्टी की जीत में भारतीय समुदाय का अहम योगदान रहा है।
It was an honour to have Rt Hon. Prime Minister @BorisJohnson MP and Home Secretary Priti Patel @patel4witham on the auspicious occasion of His Holiness #PramukhSwami Maharaj’s 98th birthday celebrations at #NeasdenTemple this evening. #psm98 pic.twitter.com/3nFdljIVca
— Neasden Temple (@NeasdenTemple) December 7, 2019
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये बात पीएम मोदी को बताई तो उन्होंने हँस कर कहा कि भारतीय हमेशा विजेता के पक्ष में ही होते हैं। बोरिस जॉनसन ने इस दौरान फूल-माला पहनी और माथे पर तिलक भी धारण किया। स्वामीनारायण मंदिर के बारे में उन्होंने कहा कि ये ब्रिटेन को हिन्दू समुदाय की तरफ़ से दी गई सबसे अमूल्य भेंट है। उन्होंने कहा कि चैरिटी करने में अव्वल इस मंदिर के होने से लंदन और यूके भाग्यशाली है। इस दौरान यूके की गृह सचिव प्रीति पटेल भी उपस्थित रहीं। उन्होंने साड़ी पहन रखी थी।
PM @BorisJohnson: “#PramukhSwami Maharaj dedicated his whole life to the service of others. Rarely has anyone in public life served for so long, served so brilliantly, worked so hard and brought so many people together. He has left behind a lasting legacy for us all to follow.” pic.twitter.com/NJrg4Hypv6
— Neasden Temple (@NeasdenTemple) December 7, 2019
प्रमुख स्वामी महाराज स्वामीनारायण संस्था के अध्यक्ष हैं। आज इस संस्था के मंदिर कई देशों में हैं और अच्छी कार्यों की वजह से कई देशों की सरकारों ने इसकी प्रशंसा भी की है।