Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'व्लादिमीर पुतिन को जहर देकर मारना चाहते हैं रूसी अधिकारी': यूक्रेन का दावा- राष्ट्रपति...

‘व्लादिमीर पुतिन को जहर देकर मारना चाहते हैं रूसी अधिकारी’: यूक्रेन का दावा- राष्ट्रपति ने पर्सनल स्टाफ के 1000 कर्मचारियों को काम से निकाला

हटाए गए लोगों की जगह जिन्हें रखा गया है उनके बारे में पूरी तहकीकात की गई है। बता दें कि यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस और उसके सहयोगियों पर दुनिया भर में कठोर प्रतिबंध लगाए हैं।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने पर्सनल स्टाफ के लगभग 1000 सदस्यों को हटा दिया है। दरअसल पुतिन को डर है कि कहीं ये लोग उन्हें जहर न दे दें। जिन लोगों को हटाया गया है उनमें बॉडी गार्ड, कुक, कपड़े धोने वाले और निजी सचिव शामिल है।

इन सभी को फरवरी महीने में ही हटाया गया है। हटाए गए लोगों की जगह जिन्हें रखा गया है उनके बारे में पूरी तहकीकात की गई है। बता दें कि यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस और उसके सहयोगियों पर दुनिया भर में कठोर प्रतिबंध लगाए हैं।

इधर यूक्रेन के एक इंटेलीजेंस बॉडी ने दावा किया है कि क्रेमलिन के अंदरूनी लोग व्लादिमीर पुतिन को जहर देकर हटाने की साजिश रच रहे हैं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के अनुसार, उच्च श्रेणी के रूसी अधिकारियों के प्रभावशाली सदस्यों के एक समूह ने राष्ट्रपति को हटाने के उद्देश्य से एक योजना बनाई है।

इस समूह का लक्ष्य पुतिन को जल्द से जल्द सत्ता से हटाना और पश्चिम के साथ आर्थिक संबंध बहाल करना है। खुफिया जानकारी के अनुसार, शक्तिशाली अंदरूनी सूत्र युद्ध के प्रभाव और रूसी अर्थव्यवस्था पर उसके बाद के प्रतिबंधों से निराश हैं।

यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का कहना है कि FSB के निदेशक ऑलेक्ज़ेंडर बोर्तनिकोव पुतिन को बदलने के लिए चुने गए व्यक्ति हैं। राष्ट्रपति का पद सँभालने से पहले पुतिन रूसी खुफिया एजेंसी के निदेशक थे और उन्होंने और बोर्तनिकोव दोनों ने केजीबी में लेनिनग्राद में एक साथ काम किया था।

अमेरिकी सांसद ने जताया संदेह

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के साउथ कैरोलिना के सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूस के राष्ट्रपति की हत्या की अपील की थी। ग्राहम ने इस महीने की शुरुआत में पुतिन की तुलना तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की थी। उन्होंने कहा था कि युद्ध को खत्म करने का एकमात्र तरीका ये है कि कोई इस व्यक्ति की हत्या कर दे। लिंडसे ने ट्वीट किया था, “इन सब को खत्म करने का सिर्फ एक तरीका ये है कि कोई पुतिन को बाहर निकाल दे। यह आप अपने देश के लिए करेंगे, दुनिया के लिए करेंगे।”

लिंडसे ग्राहम ने कहा था कि पुतिन को जहर देने या दिलवाने का काम किसी विदेशी सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) के भीतर से इसका प्रयास होगा। फ्रांस के एक खुफिया एजेंट का भी दावा है कि क्रेमलिन के अंदर के लोग तख्तापलट कर सकते हैं। वह पुतिन को सत्ता से बेदखल करने के लिए रूसी राष्ट्रपति की हत्या भी कर सकते हैं।” जहर की बात इसलिए मजबूत होती है क्योंकि रूसी सरकार अपने दुश्मनों को जहर देकर मारने के लिए ही जानी जाती है। इस फ्रेंच एजेंट का कहना है कि रशियन इंटेलिजेंस इकलौती ऐसी एजेंसी है जो जहर का इस्तेमाल करती है।

जहर दिए जाने की घटनाओं को पहले क्रेमलिन ​​​​​​​से जोड़कर देखा जाता था। क्रेमलिन के आलोचकों को नर्व एजेंट नोविचिक दिया जाता था।​​​​​​​ पुतिन के सबसे बड़े आलोचक एलेक्सी नवालनी को अगस्त 2020 में नोविचिक दिया गया था, लेकिन इलाज मिलने की वजह से वह जीवित बच गए थे। अभी वह रूस की एक जेल में बंद हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -