सोशल मीडिया पर भारत का बिगड़ा हुआ नक्शा साझा करने और खालिस्तानी विचारों को हवा देने वाले पंजाबी मूल के कनाडाई गायक शुभनीत सिंह ‘शुभ’ के भारत में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द हो गए हैं। इससे पहले कई कंपनियों ने उसके कार्यक्रमों का प्रायोजक बनने से इंकार कर दिया था।
शुभ के कार्यक्रम रद्द होने का निर्णय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के अगले दिन ही आया है। ट्रूडो के बयान के बाद भारत में खालिस्तान विरोधी भावनाएँ अपने चरम पर हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार माँग की जा रही थी कि 23-25 सितम्बर 2023 के बीच होने वाले शुभ के कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया जाए। अब यह सूचना आई है कि मुंबई समेत बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद में होने वाला उसका आयोजन रद्द हो गया है। शुभ का यह कार्यक्रम भारत में ‘स्टिल रोलिन’ नाम से होना था।
इस बात की जानकारी शुभ के कार्यक्रम के टिकट बेचने वाली कम्पनी बुकमायशो ने दी है। बुकमायशो ने कहा है कि वह अब सभी उन लोगों के पैसे लौटाएगी, जिन्होंने इस कार्यक्रम का टिकट लिया था। पैसे लौटाने की प्रक्रिया 7-10 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
Singer Shubhneet Singh’s Still Rollin Tour for India stands cancelled. To that end, BookMyShow has initiated a complete refund of the ticket amount for all consumers who had purchased tickets for the show. The refund will be reflected within 7-10 working days in the customer's…
— BookMyShow (@bookmyshow) September 20, 2023
इससे पहले स्मार्ट उपकरण बनाने वाली कम्पनी बोट ने भी शुभ के कार्यक्रम से आयोजक की भूमिका से हाथ खींच लिए थे। बोट ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी थी। इसके पश्चात बुकमायशो से भी इस बात के लिए जोर दिया गया था कि वह शुभ के कार्यक्रम की टिकट नहीं बेचे।
— boAt (@RockWithboAt) September 19, 2023
शुभ ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर भारत का ऐसा नक्शा साझा किया था जिसमें जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर-पूर्व समेत देश का एक बड़ा हिस्सा गायब था। इसी को लेकर भारत में शुभ का विरोध हो रहा था। इस बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने अकाउंट से शुभ को अनफॉलो कर दिया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में शुभ के आयोजन स्थल पर लगे हुए पोस्टर फाड़ दिए। लगातार हो रहे विरोध के कारण के अब इस शो को कैंसल कर किया गया है और शुभ भारत नहीं आएगा।
विदेश मंत्रालय ने जारी की कनाडा में रहने वाले भारतीयों को सलाह
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक ट्रेवल एडवायजरी जारी करके कनाडा में रहने वाले भारतीयों और वहाँ पढ़ने वाले छात्रों को सतर्क रहने को कहा है। बताते चलें कि ऐसा ही ट्रैवल एडवाजयरी कनाडा ने भी भारत को लेकर जारी की है।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवायजरी में कहा गया है, “कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, घृणा अपराधों और आपराधिक कृत्यों के चलते सभी भारतीयों से अपील की जाती है कि वे सतर्क रहें। बीते कुछ समय में भारतीय राजनयिकों और भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने वाले व्यक्तियों को धमकी दी गई।”
विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से स्वयं को दूतावासों से जुड़े रखने और अपना पंजीयन कराने की सलाह भी दी है। विदेश मंत्रालय ने छात्रों को विशेष रूप से सतर्क रहने और वहाँ सावधानियाँ बरतने को कहा है।
Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से यह चेतावनी, कनाडा के चेतावनी जारी करने के बाद आई है। कनाडा ने भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों से सावधानी बरतने और जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने को कहा था।
जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर पर दिए गए बयान और भारत के एक राजनयिक को निष्कासित करने के निर्णय के बाद दोनों के बीच कूटनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। शुभ के कार्यक्रम का रद्द होना और भारतीयों के लिए एडवायजरी इसी कड़ी के तहत है।