फ्रांस की यात्रा के बाद यूएई पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बाँधकर दोस्ताना रिश्ते का भी इजहार किया। PM मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में पूरी तरह से शाकाहारी भोजन परोसा गया। प्रधानमंत्री के यूएई दौरे में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
It is always gladdening to meet HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan. His energy and vision for development are admirable. We discussed the full range of India-UAE ties including ways to boost cultural and economic ties. @MohamedBinZayed pic.twitter.com/XCBWW8cP38
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023
इस मुलाकात और फ्रेंडशिप बैंड बाँधने की फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात हमेशा सुखद रहती है। विकास के लिए उनकी ऊर्जा और दृष्टिकोण सराहनीय है। हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।” यूएई के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रेंडशिप बाँधने का वीडियो भी सामने आया।
परोसा गया शाकाहारी भोजन
यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। इस भोज के मेन्यू कार्ड में लिखा हुआ था, “सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेलों से तैयार किए गए हैं। इनमें किसी भी प्रकार के डेयरी या अंडा उत्पाद शामिल नहीं हैं।” भोज में सलाद के रूप में गेहूँ और खजूर था। इसे स्थानीय सब्जियों के साथ परोसा गया था। साथ ही मसाला सॉस में भूनी हुई सब्जियाँ परोसी गईं। इसके अलावा, फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ काली दाल और स्थानीय गेहूँ परोसा गया। मीठे में विभिन्न प्रकार के स्थानीय मौसमी फल परोसे गए।
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार करने तथा भारत और यूएई की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने को लेकर समझौता हुआ। इसके अलावा यूएई में आईआईटी-दिल्ली का कैंपस खोलने समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी।
यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट कर लिखा, “मुझे आज अबू धाबी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का मौका मिला। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों की चल रही प्रगति, सतत वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में हमारे साझा हित और हमारे देशों और हमारे लोगों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”
मुझे आज अबू धाबी में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का मौका मिला। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों की चल रही प्रगति, सतत वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में हमारे साझा हित और हमारे देशों और हमारे लोगों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। pic.twitter.com/iojtJsVe9v
— محمد بن زايد (@MohamedBinZayed) July 15, 2023
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यूएई यात्रा को सफल बताते हुए ट्वीट कर कहा है, “यूएई की सफल यात्रा का समापन हुआ। हमारे देश और पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं। मैं यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूँ।” प्रधानमंत्री का यूएई दौरे का समापन हो चुका है। वह शनिवार (15 जुलाई 2023) को ही भारत लौटने के लिए रवाना हो चुके हैं।
Concluding a productive UAE visit. Our nations are working together on so many issues aimed at making our planet better. I thank HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan for the warm hospitality. @MohamedBinZayed
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2023