Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयPM मोदी के सम्मान में इस्लामी मुल्क ने किया भोज का आयोजन, परोसे गए...

PM मोदी के सम्मान में इस्लामी मुल्क ने किया भोज का आयोजन, परोसे गए केवल शाकाहारी व्यंजन: UAE के राष्ट्रपति ने बाँधा फ्रेंडशिप बैंड

इस मुलाकात और फ्रेंडशिप बैंड बाँधने की फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात हमेशा सुखद रहती है।"

फ्रांस की यात्रा के बाद यूएई पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बाँधकर दोस्ताना रिश्ते का भी इजहार किया। PM मोदी के सम्मान में आयोजित भोज में पूरी तरह से शाकाहारी भोजन परोसा गया। प्रधानमंत्री के यूएई दौरे में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

इस मुलाकात और फ्रेंडशिप बैंड बाँधने की फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात हमेशा सुखद रहती है। विकास के लिए उनकी ऊर्जा और दृष्टिकोण सराहनीय है। हमने सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों सहित भारत-यूएई संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।” यूएई के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रेंडशिप बाँधने का वीडियो भी सामने आया।

परोसा गया शाकाहारी भोजन

यूएई के राष्ट्रपति भवन कसर-अल-वतन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया। इस भोज के मेन्यू कार्ड में लिखा हुआ था, “सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेलों से तैयार किए गए हैं। इनमें किसी भी प्रकार के डेयरी या अंडा उत्पाद शामिल नहीं हैं।” भोज में सलाद के रूप में गेहूँ और खजूर था। इसे स्थानीय सब्जियों के साथ परोसा गया था। साथ ही मसाला सॉस में भूनी हुई सब्जियाँ परोसी गईं। इसके अलावा, फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ काली दाल और स्थानीय गेहूँ परोसा गया। मीठे में विभिन्न प्रकार के स्थानीय मौसमी फल परोसे गए।

प्रधानमंत्री के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार करने तथा भारत और यूएई की तेज भुगतान प्रणालियों को जोड़ने को लेकर समझौता हुआ। इसके अलावा यूएई में आईआईटी-दिल्ली का कैंपस खोलने समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी।

यूएई के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट कर लिखा, “मुझे आज अबू धाबी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का मौका मिला। हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों की चल रही प्रगति, सतत वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में हमारे साझा हित और हमारे देशों और हमारे लोगों के बीच सहयोग को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यूएई यात्रा को सफल बताते हुए ट्वीट कर कहा है, “यूएई की सफल यात्रा का समापन हुआ। हमारे देश और पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर एक साथ काम कर रहे हैं। मैं यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूँ।” प्रधानमंत्री का यूएई दौरे का समापन हो चुका है। वह शनिवार (15 जुलाई 2023) को ही भारत लौटने के लिए रवाना हो चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -