अधिकतम तय मानक से वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया और फाइनल में पहुँचने के बावजूद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला। अब UWW (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) के अध्यक्ष नेनाद लोलोविक ने कहा है कि विनेश फोगाट को मेडल मिलना असंभव है। उन्होंने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर दुःख भी जताया। अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड्ट के साथ विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम वर्ग में आखिरी मुकाबला होना था।
नेनाद लालोविक ने कहा कि हमें नियम-कायदों का सम्मान करना होगा, विनेश फोगाट के साथ जो भी हुआ उसके लिए वो दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि काफी कम मात्रा से वो ओवरवेट निकलीं, लेकिन नियम तो नियम होते हैं और सारे नियम सार्वजनिक हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी वहाँ पर हैं और ये लगभग असंभव है कि वजन का मानक पूरा न कर पाने वाले को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब कुछ भी नहीं किया जा सकता है। अमेरिकी महिला पहलवान का फाइनल मुकाबला अब क्यूबा की यूसनेलिस गुज़मान से होगा। IOA अध्यक्ष PT उषा UWW चीफ से मुलाकात करेंगी।
भारतीय टीम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने कहा कि अधिकतम तय मानक से विनेश फोगाट का वजन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया था। उन्होंने कहा कि कम पानी दिए जाने के साथ-साथ उन्हें उपवास पर भी रखा गया था। विनेश फोगाट ने पसीना बहाना शुरू किया। डॉ पार्दीवाला ने कहा कि हमारे पास अधिक समय नहीं था, रात भर के 12 घंटे के समय में पूरी टीम प्रक्रिया में लगी रही, मेडिकली जो भी संभव था सब किया गया।
#WATCH | Paris: Dr Dinshaw Pardiwala, Chief Medical Officer of the Indian Contingent speaks on Vinesh Phogat's disqualification
— ANI (@ANI) August 7, 2024
He says, "…Her post-participation weight at the end of the semi-finals in the evening was found to be 2.7 kg more than the allowed weight. The team… pic.twitter.com/bG3CBNV2bg
डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने आगे बताया कि जब विनेश फोगाट और पसीना नहीं बहा पाईं तब उनके बाल काटे गए, शायद कुछ घंटे और होते तो उनका वजन फिर तय मानक के हिसाब से हो जाता। उनके अयोग्य घोषित होने के बाद मेडिकल टीम ने रिहाइड्रेशन के लिए उनकी नसों से होकर द्रव्य चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने भोजन किया और पानी भी पिया। अब उनकी स्थिति ठीक है, सावधानी के लिए उनका ब्लड टेस्ट कराया गया है। वामपंथी प्रपंची इस मामले में IOA की सदस्य नीता अम्बानी को घसीट रहे हैं।