Friday, September 20, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अब कुछ नहीं हो सकता, विनेश फोगाट को मेडल मिलना असंभव': बोले UWW चीफ,...

‘अब कुछ नहीं हो सकता, विनेश फोगाट को मेडल मिलना असंभव’: बोले UWW चीफ, भारतीय टीम के डॉक्टर ने बताया – 2.70 kg ज़्यादा था वजन, रात भर लगे रहे

भारतीय टीम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने कहा कि अधिकतम तय मानक से विनेश फोगाट का वजन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया था।

अधिकतम तय मानक से वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया और फाइनल में पहुँचने के बावजूद उन्हें कोई मेडल नहीं मिला। अब UWW (यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग) के अध्यक्ष नेनाद लोलोविक ने कहा है कि विनेश फोगाट को मेडल मिलना असंभव है। उन्होंने विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर दुःख भी जताया। अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड्ट के साथ विनेश फोगाट का 50 किलोग्राम वर्ग में आखिरी मुकाबला होना था।

नेनाद लालोविक ने कहा कि हमें नियम-कायदों का सम्मान करना होगा, विनेश फोगाट के साथ जो भी हुआ उसके लिए वो दुःखी हैं। उन्होंने कहा कि काफी कम मात्रा से वो ओवरवेट निकलीं, लेकिन नियम तो नियम होते हैं और सारे नियम सार्वजनिक हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी वहाँ पर हैं और ये लगभग असंभव है कि वजन का मानक पूरा न कर पाने वाले को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब कुछ भी नहीं किया जा सकता है। अमेरिकी महिला पहलवान का फाइनल मुकाबला अब क्यूबा की यूसनेलिस गुज़मान से होगा। IOA अध्यक्ष PT उषा UWW चीफ से मुलाकात करेंगी।

भारतीय टीम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने कहा कि अधिकतम तय मानक से विनेश फोगाट का वजन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद 2.7 किलोग्राम अधिक पाया गया था। उन्होंने कहा कि कम पानी दिए जाने के साथ-साथ उन्हें उपवास पर भी रखा गया था। विनेश फोगाट ने पसीना बहाना शुरू किया। डॉ पार्दीवाला ने कहा कि हमारे पास अधिक समय नहीं था, रात भर के 12 घंटे के समय में पूरी टीम प्रक्रिया में लगी रही, मेडिकली जो भी संभव था सब किया गया।

डॉ दिनशॉ पार्दीवाला ने आगे बताया कि जब विनेश फोगाट और पसीना नहीं बहा पाईं तब उनके बाल काटे गए, शायद कुछ घंटे और होते तो उनका वजन फिर तय मानक के हिसाब से हो जाता। उनके अयोग्य घोषित होने के बाद मेडिकल टीम ने रिहाइड्रेशन के लिए उनकी नसों से होकर द्रव्य चढ़ाया। इसके बाद उन्होंने भोजन किया और पानी भी पिया। अब उनकी स्थिति ठीक है, सावधानी के लिए उनका ब्लड टेस्ट कराया गया है। वामपंथी प्रपंची इस मामले में IOA की सदस्य नीता अम्बानी को घसीट रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनी लॉन्ड्रिंग-टेरर फंडिंग से मोदी सरकार की लड़ाई का मुरीद हुआ FATF, कहा- ED-NIA के काम शानदार: बताया इस्लामी हो या वामपंथी आतंकवाद, सबसे...

रिपोर्ट में भारत के आतंकवाद से निपटने के प्रयासों की प्रशंसा की गई है, खासकर आतंकवादी नेटवर्क को बाधित करने और रोकने के लिए।

‘100 करोड़ लोगों ने खाया बीफ वाला लड्डू, मजा आ गया’: तिरुपति के प्रसाद पर कॉन्ग्रेस समर्थक ने हिंदुओं का उड़ाया मजाक, कहा- अब...

पीयूष मानुष ने अपनी वीडियो में कहा कि कम से कम 100 करोड़ लोग तो तिरुपति गए ही होंगे, क्या उन्हें बीफ पसंद आया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -