बडगाम के मागम इलाके में शुक्रवार (22 अप्रैल, 2022) दोपहर पत्थरबाजी के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक 20 वर्षीय युवक शाबर अली की डूबने से मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों हवाले से बताया गया कि जुमे की नमाज के बाद बडगाम के मागम इलाके में मामूली विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसके दौरान युवाओं के एक समूह ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया। जिस पर वहाँ तैनात जवानों ने युवक को खदेड़ दिया।
Likely slipped and fell into river.
— WLVN Analysis🔍 (@TheLegateIN) April 22, 2022
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस जब इन युवकों को खदेड़ रही थी, तभी बडगाम के सुखनाग नाले में एक युवक डूब गया। उन्होंने द कश्मीरियत को बताया, “उनका शव नाले से निकाला गया है।”
स्थानीय समाचार एजेंसी, कश्मीर न्यूज ट्रस्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार (21 अप्रैल, 2022) को बारामूला में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कमांडर यूसुफ कांट्रो के पैतृक गाँव में हुई।
घटना के दौरान डूबने वाला युवक श्रीनगर के गुंड हस्सी भट इलाके के निवासी अली मोहम्मद मीर का पुत्र शाबर अली था।
#JammuAndKashmir
— ValePost – News Reporting 24/7 (@ValepostJK) April 22, 2022
A teen-ager drowned to death in Central Kashmir’s Budgam district on Friday.
Sources said a group of youth pelted stones on the forces and when they were being chased, a boy drowned in the Sukhnag Nallah. pic.twitter.com/W143CCU60D
वहीं एक और ट्वीट में एक स्थानीय पत्रकार ने लिखा, “मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि युवाओं के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया और जब उनका पीछा किया जा रहा था, एक लड़का सुखनाग नाले में डूब गया।”