मशहूर प्लेबैक सिंह जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की माँग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गई है। लोग उनसे नाराज हैं क्योंकि वो जय सिंह नाम के खालिस्तानी के बुलाने पर टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित एक म्यूजिकल कार्यक्रम में जाने वाले थे। वहीं पाकिस्तान का ISI एजेंट इस शो की खबर सुनकर जुबिन की तारीफ कर रहा था।
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से जुड़ी यही सारी जानकारी होने पर लोग #Arrestjubinnautiyal टैग के साथ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का पूछना है कि क्या जुबिन आतंकियों के साथ काम करने लगे हैं।
बता दें कि जुबिन के कार्यक्रम का पोस्टर खालिस्तान समर्थक जय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह पोस्ट अब हर जगह वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को रेहान सिद्दीकी नाम के एक पाकिस्तानी ISI एजेंट ने भी शेयर किया था।
रेहान ने लिखा था, “मेरा फेवरेट सिंगर ह्यूस्टन आ रहा है। अच्छा शो इंतजार करने के लायक होता है। आइए, इस शो की आधिकारिक तौर पर शुरुआत करें। बहुत अच्छा काम जय सिंह। आपकी शानदार प्रस्तुति का इंतजार रहेगा।”
क्यों हो रहा जय सिंह के बुलावे पर विवाद?
बताया जा रहा है कि जुबिन नौटियाल के इस कार्यक्रम का आयोजक जय सिंह पिछले 30 सालों से फरार है। जनवरी 2019 में, द क्विंट ने बताया था कि जय सिंह भारत से भाग गया है और अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फेरमोंट शहर में रह रहा है। ड्रग्स की तस्करी और चोरी के गंभीर आरोपों में चंडीगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें, जय सिंह, पंजाब के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन से जुड़ा था और फेरमोंट से सिख अलगाववादी आंदोलनों को आवश्यक सामग्री भेजता रहा है। इसके अलावा, जय जिस गुरुद्वारे में रुका था वहाँ पर भी पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप उस पर लगाया गया था।
दूसरी ओर, रेहान सिद्दीकी एक पाकिस्तानी ISI एजेंट है। जून 2020 में, गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ह्यूस्टन में भारत के कॉन्सलेट जनरल की सिफारिशों पर रेहान सिद्दीकी समेत तीन लोगों को ब्लैकलिस्ट किया है।
जी किशन रेड्डी ने कहा था, “वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और ह्यूस्टन में भारत के कॉन्सलेट जनरल से भी अनुरोध किया गया है कि वे प्रमुख व्यक्तियों, सांस्कृतिक निकायों और बॉलीवुड से जुड़े हुए स्थानीय संस्थाओं से संपर्क करें ताकि भारतीयों को इस बारे में जानकारी हो सके। साथ ही, अभिनेता और कलाकार ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों से खुद को दूर रख सकें।”
हालाँकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने और भारतीयों द्वारा विरोध किए जाने के बाद ISI एजेंट रेहान सिद्दीकी ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया। साथ ही, जिस कार्यक्रम में जुबिन नौटियाल आगामी 23 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे, उस कार्यक्रम के टिकट की भी ऑनलाइन बिक्री रोक दी गई है।
Announcement for USA & Canada Tour 2022.
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) July 19, 2022
JUBIN NAUTIYAL LIVE
USA-CANADA TOUR
September-October 2022
Presented by
Team 4 Entertainment
For more details contact:
Jai Singh: +1 (510) 677-2777 or
Harjinder Gill: +1 (647) 400-6862 pic.twitter.com/fledgfi74y
फिलहाल, इस पूरे मामले में विवादों से घिरे हुए जुबिन नौटियाल का कोई भी बयान अब तक सामने नहीं आया है। गत, 19 जुलाई का एक ट्वीट अभी भी उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर है। इस ट्वीट में उन्होंने, यूएसए और कनाडा के अपने कार्यक्रमों के बारे में बताया था। इस ट्वीट में जुबिन ने कथित खालिस्तानी चरमपंथी जय सिंह का फोन नंबर भी शेयर किया था। ताकि, लोग इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
जुबिन नौटियाल के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहाँ देख सकते हैं।