Thursday, March 28, 2024
Homeसोशल ट्रेंडजुबिन नौटियाल को खालिस्तानी ने शो में बुलाया, ISI एजेंट ने की तारीफ: पोस्टर...

जुबिन नौटियाल को खालिस्तानी ने शो में बुलाया, ISI एजेंट ने की तारीफ: पोस्टर देख भारतीय भड़के, उठाई सिंगर को गिरफ्तार करने की माँग

जुबिन के कार्यक्रम का आयोजन जहाँ खालिस्तानी जय सिंह द्वारा किया जा रहा था। वहीं पाकिस्तान के ISI एजेंट ने जुबिन का पोस्टर शेयर करके लिखा था कि उसे शो का इंतजार है। जुबिन उसका फेवरेट सिंगर है।

मशहूर प्लेबैक सिंह जुबिन नौटियाल की गिरफ्तारी की माँग सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गई है। लोग उनसे नाराज हैं क्योंकि वो जय सिंह नाम के खालिस्तानी के बुलाने पर टेक्सास के ह्यूस्टन में आयोजित एक म्यूजिकल कार्यक्रम में जाने वाले थे। वहीं पाकिस्तान का ISI एजेंट इस शो की खबर सुनकर जुबिन की तारीफ कर रहा था।

सोशल मीडिया पर कार्यक्रम से जुड़ी यही सारी जानकारी होने पर लोग #Arrestjubinnautiyal टैग के साथ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का पूछना है कि क्या जुबिन आतंकियों के साथ काम करने लगे हैं।

बता दें कि जुबिन के कार्यक्रम का पोस्टर खालिस्तान समर्थक जय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यह पोस्ट अब हर जगह वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को रेहान सिद्दीकी नाम के एक पाकिस्तानी ISI एजेंट ने भी शेयर किया था।

रेहान ने लिखा था, “मेरा फेवरेट सिंगर ह्यूस्टन आ रहा है। अच्छा शो इंतजार करने के लायक होता है। आइए, इस शो की आधिकारिक तौर पर शुरुआत करें। बहुत अच्छा काम जय सिंह। आपकी शानदार प्रस्तुति का इंतजार रहेगा।”

क्यों हो रहा जय सिंह के बुलावे पर विवाद?

बताया जा रहा है कि जुबिन नौटियाल के इस कार्यक्रम का आयोजक जय सिंह पिछले 30 सालों से फरार है। जनवरी 2019 में, द क्विंट ने बताया था कि जय सिंह भारत से भाग गया है और अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के फेरमोंट शहर में रह रहा है। ड्रग्स की तस्करी और चोरी के गंभीर आरोपों में चंडीगढ़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बता दें, जय सिंह, पंजाब के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन से जुड़ा था और फेरमोंट से सिख अलगाववादी आंदोलनों को आवश्यक सामग्री भेजता रहा है। इसके अलावा, जय जिस गुरुद्वारे में रुका था वहाँ पर भी पैसे की धोखाधड़ी करने का आरोप उस पर लगाया गया था।

दूसरी ओर, रेहान सिद्दीकी एक पाकिस्तानी ISI एजेंट है। जून 2020 में, गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ह्यूस्टन में भारत के कॉन्सलेट जनरल की सिफारिशों पर रेहान सिद्दीकी समेत तीन लोगों को ब्लैकलिस्ट किया है।

जी किशन रेड्डी ने कहा था, “वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास और ह्यूस्टन में भारत के कॉन्सलेट जनरल से भी अनुरोध किया गया है कि वे प्रमुख व्यक्तियों, सांस्कृतिक निकायों और बॉलीवुड से जुड़े हुए स्थानीय संस्थाओं से संपर्क करें ताकि भारतीयों को इस बारे में जानकारी हो सके। साथ ही, अभिनेता और कलाकार ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों से खुद को दूर रख सकें।”

हालाँकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने और भारतीयों द्वारा विरोध किए जाने के बाद ISI एजेंट रेहान सिद्दीकी ने अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया। साथ ही, जिस कार्यक्रम में जुबिन नौटियाल आगामी 23 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे, उस कार्यक्रम के टिकट की भी ऑनलाइन बिक्री रोक दी गई है।

फिलहाल, इस पूरे मामले में विवादों से घिरे हुए जुबिन नौटियाल का कोई भी बयान अब तक सामने नहीं आया है। गत, 19 जुलाई का एक ट्वीट अभी भी उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर है। इस ट्वीट में उन्होंने, यूएसए और कनाडा के अपने कार्यक्रमों के बारे में बताया था। इस ट्वीट में जुबिन ने कथित खालिस्तानी चरमपंथी जय सिंह का फोन नंबर भी शेयर किया था। ताकि, लोग इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

जुबिन नौटियाल के ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहाँ देख सकते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस सरकार ने रोक दिया हिन्दुओं का दाना-पानी, मैं राशन लेकर जा रहा था’: विधायक T राजा सिंह तेलंगाना में हाउस अरेस्ट, बोले –...

बकौल राजा सिंह, कॉन्ग्रेस सरकार ने चेंगीछेरला के हिन्दुओं का खाना और राशन तक बंद कर दिया है और जब वो राशन ले कर वहाँ जाने वाले थे तो उनको हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe