बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता, और फिल्म विश्लेषक केआरके (कमाल आर खान) ने बेगूसराय से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे युवा नेता कन्हैया कुमार को समर्थन देने की घोषणा की है।
सीपीआई के टिकट पर मैदान में उतरे कन्हैया के समर्थन में केआरके ने लिखा, “कन्हैया कुमार के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं इसलिए वे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से चंदा माँग रहे हैं। हम सब को उनकी मदद करनी चाहिए और ऐसे ईमानदार व्यक्ति को वोट देना चाहिए जो देश लूटने की बजाय लोगों की सेवा करने राजनीति में आ रहे हैं।”
Kanhaiya Kumar doesn’t have money to contest election so he is asking his constituency ppl to give him donation. We all should help him and we all should vote for such honest people, who are coming in the politics to serve people instead of looting the country.
— KRK (@kamaalrkhan) March 27, 2019
आगे उन्होंने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को टैग करते हुए उनसे कहा कि यदि वे भी कन्हैया कुमार का समर्थन नहीं करते तो वे भी राजनीति देशसेवा के लिए नहीं कर रहे हैं। केआरके ने कन्हैया कुमार को ‘देशभक्त’, ‘ईमानदार’, और ‘शिक्षित’ उम्मीदवार बताया। साथ ही यह घोषणा भी की कि कन्हैया इन दोनों नेताओं के समर्थन के बिना भी चुनाव जीतेंगे क्योंकि वे बिना भय और लालच के जनता की सेवा करने जा रहे हैं।
If you ppl @RahulGandhi @yadavtejashwi are opposing educated, honest and #Dedhbhakt @kanhaiyakumar then you ppl are not in the politics to serve the country. Mark my words, he will win election without ur help also because he is going to serve ppl without fear and greed.
— KRK (@kamaalrkhan) March 27, 2019
उन्होंने कन्हैया कुमार की नेतृत्व क्षमता की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि गाँव और गरीब घर से आने वाले कन्हैया कुमार अगर जेएनयू के अध्यक्ष बन सकते हैं तो यह उनकी नेतृत्व क्षमता की निशानी है। उन्हें यह पद किसी और की वजह से नहीं मिला। उनकी पीएचडी डिग्री नकली नहीं है। अगर वह अध्यक्ष थे तो उनका विरोध भी था और जलने वाले लोग भी।
If a villager, poor family boy @kanhaiyakumar became president of #JNU means he has leadership qualities. He did not get that position cos of anyone else. He didn’t get fake PHD degree. If he was president, so there was opposition also and there were jealous people also.
— KRK (@kamaalrkhan) March 27, 2019