‘नेशनल हेराल्ड’ की न्यूज़ एडिटर अश्लीन मैथ्यू ने CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल बिपिन रावत के हैलीकॉप्टर क्रैश के बाद ‘Divine Intervention’ लिख कर एक ट्वीट किया। हालाँकि, विरोध होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है। बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर और ऊटी के पास हुई भारतीय वायुसेना के Mi-17V5 चॉपर क्रैश हो गया, जिससे उसमें सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है। सभी शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान मुश्किल है, इसीलिए DNA टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है। इस दुर्घटना में बिपिन रावत के भी निधन की पुष्टि हुई है।
कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड की पत्रकार pic.twitter.com/LM9vLTaXnj
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) December 8, 2021
बता दें कि ‘नेशनल हेराल्ड’ को कॉन्ग्रेस पार्टी का मुखपत्र भी कहा जाता है। ट्वीट पर बवाल होने के बाद अश्लीन मैथ्यू ने सफाई दी, “मेरे ट्वीट को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इसका ताज़ा हादसे से कोई लेनादेना नहीं है। फिर भी, अगर इससे किसी को दुःख पहुँचा है तो मैं माफ़ी माँगती हूँ।” इस पर लोग आक्रोशित नजर आए और उन्होंने उनकी माफ़ी को मानने से इनकार कर दिया। लोगों ने सलाह दी कि कुछ अच्छा नहीं बोल सकतीं तो वो अपना मुँह चुप ही रखें।
A campaign has begun about my tweet. It had nothing to do with the current tragedy.
— Ashlin Mathew (@ashlinpmathew) December 8, 2021
Still, I regret if it has hurt anyone’s sentiments.
गगन भारद्वाज नामक ट्विटर यूजर ने ‘शौर्य’ फिल्म से केके मेनन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं होता, घर के अंदर भी होता है। दीमक बन कर जीते हैं।” वहीं ‘दूरदर्शन’ के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “कॉन्ग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड की पत्रकार।”
— Gagan Bhardwaj🇮🇳 (@Hindustani_0001) December 8, 2021
एक अन्य यूजर ने लिखा, “चिंता मत करो, ‘कर्मा’ तुम्हारा भी हिसाब करेगा।”
Don't worry, karma will definitely hit you back.
— Ronnie (@ron9231) December 8, 2021
एक अन्य यूजर ने उन्हें सलाह दी, “याद रखना चाहिए कि दूसरों की मौत पर जश्न मनाने वाले भी अमर नहीं हैं। ऐसा भी नहीं है कि वो नहीं जानते हों कि वो भी कभी मरेंगे।”
People who rejoice on others death are not immortal ,nor do they know how they will die .
— Anaamika🇮🇳 (@Anamikaa6969) December 8, 2021
बता दें कि इस घटना के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद महाराष्ट्र राजभवन के दरबार हॉल का उद्घाटन करने मुंबई जाने वाले थे, लेकिन अब उनका ये दौरा रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली ‘कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी (CCS)’ की बैठक भी हुई है। विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान उस हैलीकॉप्टर के पायलट थे। CDS वेलिंग्टन स्थित डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। इस दुर्घटना में उनके अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया।