आज सोशल मीडिया यूजर्स ने ममता बनर्जी और आजतक के बहाने खूब मजे लिए। हुआ यूँ कि आजतक चैनल ने गलती से अपनी रिपोर्ट में चला दिया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन को 40 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके बाद ‘नेटीजेंस’ को मनोरंजन के लिए खूब सामग्री मिल गई। इसके बाद जनता ने जमकर मजे लिए।
जर्नलिस्ट चित्रा त्रिपाठी आजतक का शो एंकर कर रही थीं। उन्होंने अपने शो में बोल दिया (जुबान फिसल गई) कि ममता बनर्जी ने राज्य में लॉकडाउन को इस महीने की 40 तारीख तक बढ़ा दिया है। बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनसे यह गलती अनजाने में इसलिए हो गई क्योंकि कल एक ही दिन में कोरोना के कारण भारत में हुई 40 मौतें लगातार उन्हें परेशान करती रही थीं। जिस वजह से उन्होंने गलती से 30 अप्रैल की जगह 40 अप्रैल कह दिया। हालाँकि चित्रा की इस स्वीकारोक्ति के बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स ने ममता बनर्जी के बहाने मजाक करना बंद नहीं किया।
स्क्रीन का टॉप बैंड देखें. कल चौबीस घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं आँकड़ा दिमाग़ में घूम रहा था..चालीस लोगों की कोरोना से एक दिन में मौत परेशान करती है..वहीं आँकड़ा दिमाग़ में रह गया था..इसीलिये ऐसा हो गया.. https://t.co/GRBP0c9R6W
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 12, 2020
चूँकि ममता बनर्जी अपनी बेवकूफी भरी बातों के जरिए हास्य पैदा करने के लिए मशहूर हैं, इसलिए नेटीजेंस लॉकडाउन को 40 अप्रैल तक बढ़ा देने के लिए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मजाक बनाने से बाज नहीं आए क्योंकि महीने में 40 दिन न अप्रैल में होते हैं न साल के किसी और महीने में।
लोकप्रिय ट्विटर यूजर में से एक, जो ट्विटर हैंडिल @Being_humor से ट्वीट करते हैं, ने आजतक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ ममता बनर्जी ही ऐसा करने में सक्षम हैं।
Lockdown in West Bengal extended till 40th April. Only Mamata can do this 🤣😂
— maithun HMP (@Being_Humor) April 12, 2020
pic.twitter.com/gOLrRU9udl
लॉकडाउन को 40 अप्रैल तक कथित रूप से बढ़ाने के ममता बनर्जी के इस फैसले के बाद उनको आड़े हाथों लेते हुए, एक दूसरे यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में 40 अप्रैल तक के लिए वो सभी काम निश्चित कर दिए, जो अन्यथा मुश्किल दिखते हैं जैसे, पाकिस्तान का भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप जीतना, कैटरीना कैफ का एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतना और सलमान खान का शादी करना।
AajTak said “Mamata Banerjee is going to extend lockdown till 40th April”
— Shubham Bhatt (@only_nationalit) April 12, 2020
What else is going to happen on 40th April?
1.Pakistan is going to win the cricket match against India.
2.Katrina Kaif is going to win national award for acting.
3. Salman Khan is going to marry.#40_अप्रैल pic.twitter.com/rD2yY5AQ2y
एक और यूजर भी ममता बनर्जी द्वारा लॉकडाउन को 40 अप्रैल तक कथित रूप से बढ़ाए जाने की बात पर बिलकुल भी आश्चर्यचकित न होकर, ट्ववीट करता है कि यदि ममता बनर्जी हैं तो कुछ भी पॉसिबल है।
40 अप्रैल तक बढ़ाया लॉक डाउन!!
— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) April 12, 2020
आजतक के एंकर @chitraaum ने फरमाया है, शायद गलती हुई हो!! pic.twitter.com/6Z97orZH0l
इसके बाद एक अन्य ट्विटर यूजर ने ममता बनर्जी का मजाक बनाते हुए कहा कि अगर बनर्जी ने 40 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है तो चिंता मत करो 42 अप्रैल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा।
अमेरिका में कोरोना से बीस हज़ार लोगों की मौत ….
— Chitra Tripathi (@chitraaum) April 12, 2020
कल प्रधानमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेन्स के बाद ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि देश में पैर जमाते कोरोना संक्रमण के चलते पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। याद रहे कि ममता बनर्जी लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू न करा पाने के कारण आलोचना के केंद्र में हैं।