Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टमीडियाघर में घुस रिकॉर्ड किया BJP की महिला प्रवक्ता का वीडियो, राजदीप सरदेसाई ने...

घर में घुस रिकॉर्ड किया BJP की महिला प्रवक्ता का वीडियो, राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया पर डाल दिया: फ्रैक्चर वाला पाँव दिखा कर बोलीं शाजिया इल्मी – कोर्ट जाऊँगी

भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि बदसलूकी राजदीप सरदेसाई और इंडिया टुडे के वीडियो पत्रकार ने उनसे की है। इल्मी के अनुसार शो छोड़कर उठने के बाद भी उन्हें उनके घर में रिकॉर्ड किया गया, उनके माइक उतारने को कैमरे पर दिखाया गया, फिर कैमरा दूसरी ओर मोड़कर भी दिखाया गया।

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता शाजिया इल्मी और इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के बीच सोशल मीडिया पर विवाद देखा गया। ये विवाद हुआ 26 जुलाई को इंडिया टुडे पर एक कार्यक्रम के बाद। राजदीप सरदेसाई ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिखाया कि उनके वीडियो पत्रकार के साथ इल्मी ने बदसलूकी की है जबकि दूसरी ओर इल्मी ने कहा कि बदसलूकी उन्होंने नहीं की बल्कि शो के दौरान राजदीप सरदेसाई ने और शो के बाद उनके वीडियो पत्रकार ने उनसे की है। इल्मी के अनुसार उनके माइक उतारने के बाद भी उन्हें उनके घर में रिकॉर्ड किया गया।

दरअसल, कल के इंडिया टुडे के प्राइम टाइम डिबेट में शाजिया इल्मी पैनेलिस्ट थीं। इसी दौरान राजदीप सरदेसाई ने उनका माइक बंद करने को कह दिया। शाजिया इस बर्ताव को देख कुर्सी से उठने लगीं। पहले उन्होंने माइक उतारा और फिर शर्ट से वायर निकालने लगीं। इस बीच कैमरा चलता रहा। शाजिया ने कुछ नहीं कहा। हद्द पार तब हुई जब इल्मी फ्रेम से निकल गईं फिर भी चलता हुआ कैमरा वीडियो पत्रकार ने दूसरी ओर मोड़ दिया। इसी हरकत को देख बाद शाजिया इल्मी भड़क गईं। उन्होंने पत्रकार को उनके घर से जाने को कहा।

अब इस मामले को ट्विस्ट करके सोशल मीडिया पर कैसे परोसा गया उसे समझिए।

जिस वीडियो में शाजिया को रिकॉर्ड करते शूट किया गया उसी वीडियो को आधार बनाते हुए राजदीप सरदेसाई ने शाजिया इल्मी पर निशाना साधा। उन्होंने इल्मी के उस ट्वीट पर जवाब देते हुए ये वीडियो लगाई जिसमें उन्होंने कहा था कि दोबारा शो में फेडर नीचे करने की कोशिश मत करना। सरदेसाई ने इसी ट्वीट के बदले ऐसे दिखाया जैसे उन लोगों की गलती नहीं थी और शाजिया बदसलूकी पर उतर आईं थीं।

सरदेसाई ने ट्वीट में लिखा- “शाजिया इल्मी मैम, मैं अपने हर गेस्ट का आदर करता हूँ। फेडर (आवाज कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला डिवाइस) सिर्फ इसलिए कम किया गया था ताकि बातें न टकराएँ और शो में हल्ला न हो। अगर आपको मुझसे कोई मुझसे या सेना के किसी जनरल से शिकायत थी तो निस्संदेह ये आपका विशेषाधिकार है। मैं उसका भी सम्मान करता हूँ, लेकिन आपके लिए माइक को झटता देना और हमारे वीडियो पत्रकार को गाली देना और उसे अपने घर से बाहर जाने का रास्ता दिखाना ठीक नहीं है। वह सिर्फ अपना काम कर रहे थे।”

इस ट्वीट के बाद शाजिया इल्मी ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “जब आप मुझे अपमानित करते हैं और कहते हैं कि शाजिया का माइक काट दो, तो मैं आपके शो में क्यों रहूँगी? सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने आपसे पूछा था कि क्या आपको लगता है कि सभी रक्षा प्रमुख झूठ बोल रहे हैं। आपके बारे में नहीं पता, लेकिन मेरा आत्मसम्मान है।” इसके बाद शाजिया इल्मी ने कैमरामैन के बर्ताव का भी विवरण दिया और बताया कि उन्होंने कैमरामैन को क्यों निकाला।

अपने एक अन्य ट्वीट में शाजिया इल्मी ने घटना का पूरा विवरण दिया। उन्होंने वीडियो में उस जगह को दिखाया जहाँ बैठकर वो शो में शामिल हुईं। उन्होंने दिखाया कि उनके पाँव में दो हफ्ते से प्लास्टर है और जब वो इंडिया टुडे के कार्यक्रम से जुड़ीं तो भी प्लास्टर था। उन्होंने बताया कि शो में राजदीप ने बड़ी बदतजीजी से उनका माइक काटने को कहा था। इसी पर उन्होंने कहा कि वो उठ रही हैं। अब डिस्कशन में शामिल नहीं होंगी।

इसके बाद शाजिया कहती हैं कि कैमरामैन लगातार उन्हें दिखाता रहा। उसने दिखाया कि कैसे वो माइक निकाल रही हैं, फिर वहाँ से उठकर जा रही हैं। शाजिया कहती हैं कि उन्हें शर्म आ रही थी क्योंकि पहले उन्हें लगा कि सिर्फ उनकी अपर बॉडी पर फोकस है, लेकिन बाद में पता चला कि पूरा दिखा रहा है। उन्होंने उसे कई बार कहा कि माइक बंद कर दो, लेकिन उसने नहीं किया। उलटा जहाँ वह जा रही थी वो वहाँ जाने लगा।

शाजिया इल्मी कहती हैं कि जब शो खत्म हो गया था तब क्यों उनके प्राइवेट स्पेस को दिखाया गया। क्यों जब शो खत्म हो गया तो बार-बार उनके शरीर को दिखाया गया। जब वो कह रही थी जाओ तो वो क्यों नहीं गया। कैमरा घुमाकर क्यों फॉलो किया। जब कहा रिकॉर्ड मत करो तो उसे फौरन बंद कर देना चाहिए था। शाजिया ने कहा कि वो इस मामले में जरूरत पड़ने पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगी जिसके लिए सबूत उन्हें राजदीप सरदेसाई ने ही खुद दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि वो मामले को कोर्ट में लेकर जाएँगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसंख्या से अधिक आधार कार्ड: CM सरमा का ऐलान- जिसका NRC का आवेदन नहीं, उसे AADHAAR नहीं

असम के सीएम सरमा ने कहा है कि जिन लोगों ने NRC के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें आधार कार्ड नहीं जारी किया जाएगा।

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -