सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कॉन्ग्रेसी पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी और TMC की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष के बीच लड़ाई चल रही है। पूरा मामला सागरिका घोष द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद शुरू हुआ, जिसमें बताया गया था कि राज्यसभा के नियम 238 के हिसाब से जब कोई सदस्य को बोलते हुए किसी अन्य सदस्य पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इसमें सभापति जगदीप धनखड़ पर इस नियम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके वो वीडियो शेयर किए जिसमें वो हंगामेबाज सांसदों को डाँटते दिख रहे हैं।
उन्होंने सागरिका घोष से भी कहा था कि आप हर सप्ताह अख़बार में लेख लिखती हो और आपने ये कमाया है? इस वीडियो में जगदीप धनखड़ के कई क्लिप्स को काट-काट कर सन्दर्भ के बिना ही शेयर किया गया।
Offered without comment #RajyaSabha pic.twitter.com/eOMwnVRImX
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) August 13, 2024
इसके बाद स्वाति चतुर्वेदी ने सागरिका घोष को डाँटते हुए पोस्ट किया, “इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। सागरिका घोष मैडम, कुछ तो शर्म करो। मैंने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जो वीडियो शेयर किया है वो Exclusive है। क्या आप बृजभषण शरण सिंह जैसे यौन कुण्ठितों को मंच देने वाले अपने पति राजदीप सरदेसाई की तरह मतलबी परजीवी बनने से पहले एक कथित पत्रकार नहीं थीं? इस वीडियो को हटाओ बेशर्म।” उन्होंने इस वीडियो में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और सागरिका घोष की पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी को भी टैग किया।
Can’t get worse than @sagarikaghose have some shame ma’am the video I posted of @VPIndia Dhankar is “exclusive” weren’t you allegedly a “journalist” before being a cynical leech like hubby Sardesai who normalises serial sex pests like Brij Bhushan. Take it it down shameful…
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 13, 2024
बता दें कि इस वीडियो को जहाँ स्वाति चतुर्वेदी ने मंगलवार (13 अगस्त, 2024) को सुबह के 10:51 बजे शेयर किया था, वहीं सागरिका घोष ने इस वीडियो को 11:28 बजे शेयर किया, यानी 37 मिनट बाद।
Dear Speaker Sir, Dhankarjee our @VPIndia the following our not AI generated images but our elected RS members did you really say all this to them? May I draw your attention to Rule 238 of the RS “no member while speaking should make a personal charge against another mem pic.twitter.com/8QdN70xRRf
— Swati Chaturvedi (@bainjal) August 13, 2024
इतना ही नहीं, स्वाति चतुर्वेदी इससे इतना भड़क गईं कि उन्होंने राहुल गाँधी के सलाहकार जयराम पर भी भड़क गईं, उन्होंने उन्होंने सागरिका घोष द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रीट्वीट किया। उन्होंने सागरिका घोष को ‘चोर’ भी कहा। उन्होंने इस दौरान राहुल गाँधी और सुप्रिया श्रीनेत को भी टैग किया और उन्हें ये सब रोकने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने लिखा कि दक्षिणपंथी समूह सागरिका घोष को बेकार बताता है, ये बिलकुल सही है।