‘द हिंदू’ मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी (Malini Parthasarathy) ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर पर तंज कसने के लिए भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी का मजाक उड़ाने वाले अपने पत्रकार एस आनंदन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर फटकार लगाई है।
‘द हिंदू’ के पत्रकार एस. आनंदन ने रविवार (29 जनवरी 2023) को ट्वीट कर डॉ. जयशंकर के बयान का मजाक उड़ाया, जिसमें विदेश मंत्री ने कहा था कैसे उन्होंने हिंदू महाकाव्य महाभारत और रामायण से विदेश नीति के गुण सीखे। एस जयशंकर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिप्लोमेट भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी (Hanumanji) को बताया था।सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
इसमें उन्होंने कहा था, “दुनिया में सबसे बड़े डिप्लोमेट एक भगवान श्री कृष्ण थे और दूसरे हनुमान जी थे। मैं आपको बहुत सीरियस उत्तर दे रहा हूँ। अगर आप उनको कूटनीति के परिप्रेक्ष्य से देखें कि वो किस सिचुएशन में थे, उन्हें क्या मिशन दिया गया था, किस तरीके से उन्होंने इसे हैंडल किया था। हनुमान जी तो खुद की इंटेलिजेंस का परिचय देते हुए टारगेट से आगे बढ़ गए और सीता जी से मिले फिर लंका को भी जला दिया।”
“Apne Apne Ram” ❤️🇮🇳🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 29, 2023
@DrSJaishankar pic.twitter.com/B0l7ECvlta
एस जयशंकर ने यह भी कहा था, “हनुमान जी तो मल्टी-पर्पस डिप्लोमेट थे। इतना ही नहीं, मैं आपसे कहूँगा कि दुनिया के 10 स्ट्रैटिजिक कॉन्सेप्ट आज के जो हैं, मैं उसका महाभारत से एक-एक उदाहरण दे सकता हूँ।”
इस बयान के बाद ‘द हिंदू’ के पत्रकार एस. आनंदन ने डॉ जयशंकर का अपमान करने के लिए उनसे ट्विटर पर पूछा था कि ‘आईएफएस के किस बैच से ये हिंदू देवता रहे हैं सर? इसके बाद एस. आनंदन के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पार्थसारथी ने सोमवार (30 जनवरी, 2023) को कहा कि इस अपमानजनक ट्वीट का ‘द हिंदू’ समर्थन नहीं करता है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके हिंदू महाकाव्यों से ली गई प्रेरणा पर डॉ. जयशंकर द्वारा लिखी गई पुस्तक के बारे में और अधिक पढ़ सकते हैं।