समाचार चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है। विकास शर्मा तीन दिनों से बीमार थे। बृहस्पतिवार (फ़रवरी 04, 2021) शाम उन्होंने नोएडा के कैलाश अस्पताल में आखिरी सांस ली। 35 वर्षीय विकास कानपुर के रहने वाले थे और आजकल रिपब्लिक चैनल पर ‘ये भारत की बात है’ कार्यक्रम में देखे जाते थे। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद ठीक होकर घर भी लौट आ गए थे।
विकास शर्मा के निधन पर तमाम मीडियाकर्मियों ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। समाचार चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने भी चैनल के प्राइम टाइम एंकर विकास शर्मा के देहांत पर दुःख प्रकट किया और कहा कि रिपब्लिक चैनल को खड़ा करने में उनका अहम योगदान रहा।
दुखद खबर: ‘ये भारत की बात है’ के एंकर विकास शर्मा का निधन। इस दुखद घड़ी में विकास को भावभीनी श्रद्धांजलि। रिपब्लिक परिवार इस दुख की घड़ी में विकास के शोक संतप्त परिवार के साथ है। pic.twitter.com/Zdsf04dfus
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) February 4, 2021
रिपब्लिक टीवी के ही एंकर प्रदीप भंडारी ने भी विकास शर्मा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं। लेकिन विचारधारा के विरोध में सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है कि दिवंगत विकास शर्मा के खिलाफ बदजुबानी लगातार जारी है।
I am shattered to know that my friend, & dynamic news anchor of @Republic_Bharat our very own #VikasSharma is no more. I remember speaking to him after he recovered from COVID. I stand in solidarity with his family. India & entire network will miss Vikas.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) February 4, 2021
प्रदीप भंडारी के ट्वीट के जवाब में ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “वो तुम्हारे जैसा ही एक घृणा फ़ैलाने वाला आदमी था। अच्छा हुआ मर गया यहाँ बीमारी फैला रहा था।”
मेजर गौरव आर्या ने भी विकास शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “विकास शर्मा नहीं रहे। इतना विनम्र आदमी, इतना प्रतिभाशाली और अच्छा आदमी। आपको याद करेंगे विकास.. आपकी ऊर्जा, गर्मजोशी। भगवान शिव आपको आशीर्वाद दें, मेरे मित्र।”
Vikas Sharma is no more. Such a humble man, so talented and well mannered. Will miss you Vikas…your energy, warmth and grace. May Lord Shiva bless you, my friend. @Republic_Bharat #YehBharatKiBaatHai pic.twitter.com/MT5rdRyqPQ
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) February 4, 2021
लेकिन इस ट्वीट के जवाब में भी विकास शर्मा को लेकर जहर उगलने वालों की कमी नहीं थी। वसीम अहमद नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने जवाब में लिखा, “ये वही ड्रामेबाज है न, जो सुबह शाम पाकिस्तान पर भौंकता था। अच्छा हुआ मर गया %****”