Tuesday, November 5, 2024
Homeरिपोर्टमीडियापंजाब की राज्यसभा टिकट के लालच में बिका ये संपादक, वादा न पूरा होने...

पंजाब की राज्यसभा टिकट के लालच में बिका ये संपादक, वादा न पूरा होने पर बौखलाया: पोल खुलने पर ZEE मीडिया ने किया बर्खास्त

जगदीप सिंह संधू Zee पंजाब/हरियाणा/हिमाचल के एडिटर थे। उन पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग का इल्जाम है। हमें ये तो नहीं मालूम कि उनकी साँठगाँठ किस पार्टी से थी। लेकिन उनके सोशल मीडिया पर AAP से जुड़े कई पोस्ट शेयर हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान एक राजनीतिक दल के साथ गुप्त समझौते को लेकर जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (Zee Media Corporation Limited) ने जी (पंजाब/हरियाणा/हिमाचल) के एडिटर जगदीप सिंह संधू को टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर उन्हें नौकरी से निकालने की वजह बताई है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, “इस नोटिस के माध्यम से संबंधित और बड़े पैमाने पर जनता को सूचित किया जाता है कि सेक्टर 91 मोहाली निवासी और जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड में जी पंजाब/हरियाणा/हिमाचल’ चैनल के एडिटर जगदीप सिंह संधू को 28 मार्च 2022 से नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। जी मीडिया मैनेजमेंट के संज्ञान में आया है कि जगदीप सिंह संधू ने कथित तौर पर 2-3 महीने पहले पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने वाले एक राजनीतिक दल के साथ गुप्त समझौता किया था।”

बयान में आगे कहा गया है कि सिंह राजनीतिक दल के पक्ष में Zee PHH पर पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग कर रहे थे। उन्होंने कंपनी की नीतियों को दरकिनार किया, जो हर समय तटस्थता और निष्पक्षता का आश्वासन देती है। इस तरह की रिपोर्टिंग का कारण सिंह को ‘राज्यसभा नामांकन देने का वादा’ बताया गया था।

‘पार्टी के पीछे हटने पर जगदीप बेनकाब’

बयान में, कंपनी ने उल्लेख किया है कि सिंह और अज्ञात राजनीतिक दल के बीच यह सौदा तब सामने आया जब पार्टी अपने वादे से मुकर गई। कंपनी ने कहा, “जगदीप ‘जी मीडिया’ मैनेजमेंट के सामने बेनकाब हो गए, क्योंकि इसके बाद वह अचानक प्रबंधन को उस राजनीतिक दल के खिलाफ स्टोरी पब्लिश करने के लिए राजी करना चाहते थे।”

जी मीडिया के अनुसार, “जगदीप द्वारा किया गया इस तरह का कृत्य न केवल गैरकानूनी और अनैतिक पत्रकारिता के रूप में देखा जाता है, बल्कि यह नेटवर्क के दर्शकों को धोखा देने और गुमराह करने के समान है। कंपनी संधू और किसी अन्य पार्टी के बीच किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए जिम्मेदार नहीं होगी। जी मीडिया ने जनता को आगाह किया कि संधू के पास कंपनी का प्रतिनिधित्व करने और कंपनी की ओर से किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता, लेनदेन, व्यवस्था या सौदा करने का कोई अधिकार नहीं है।” कंपनी का कहना है, “सार्वजनिक/राजनीतिक दलों/मीडिया या अन्य संबंधितों को इस नोटिस के माध्यम से सतर्क और आगाह किया जाता है कि जी मीडिया की ओर से जगदीप के साथ किसी भी तरह का कोई लेन-देन न करें। जगदीप द्वारा किए गए किसी भी कार्य के लिए जी मीडिया जिम्मेदार नहीं होगा।”

संधू ने अपने पर्सनल अकाउंट पर ‘आप’ से जुड़ी रिपोर्ट साझा की हैं

गौरतलब है कि संधू ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कई बार आम आदमी पार्टी से जुड़े खास पोस्ट अपने पर्सनल अकाउंट पर शेयर किए थे।

फोटो साभार: जगदीप सिंह संधू की फेसबुक प्रोफाइल

चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करने की बजाय, उन्होंने (पत्रकार) कई मौकों पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उस वक्त पंजाब में ‘आप’ के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान के वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किए थे।

फोटो साभार: जगदीप सिंह संधू की फेसबुक प्रोफाइल
फोटो साभार: जगदीप सिंह संधू की फेसबुक प्रोफाइल

हालाँकि, हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि किस पार्टी ने पत्रकार को राज्यसभा के लिए नामांकन का वादा किया था, लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर किसी अन्य पार्टी ने ऐसा सिंह से सौदा किया होता, तो उनके लिए उन्हें राज्यसभा में नामित करना और भेजना असंभव होता। संधू उस पार्टी के खिलाफ अपने संस्थान को स्टोरी पब्लिश करने के लिए राजी करने की कोशिश नहीं करते, लेकिन ये सभी केवल अटकलें हैं। ऑप इंडिया इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह बात 100 फीसदी सच है, क्योंकि कंपनी ने अपने बयान में राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -