Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यफूल बेचने वाले ने गुरुग्राम में शुरू किया कैफे, हनुमान चालीसा पाठ से बना...

फूल बेचने वाले ने गुरुग्राम में शुरू किया कैफे, हनुमान चालीसा पाठ से बना हाॅटस्पाॅट: मिलिए विवेक गुलाटी से, जानिए कैसे शुरू हुआ आध्यात्मिक जैमिंग

विवेक गुलाटी ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही मंगलवार को कैफे में हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत हुई है। इससे करीब 50 युवा जुड़े हुए हैं। ये ऐसे आर्टिस्ट हैं जो या तो अभाव में जी रहे हैं या कैरियर में बड़े मौके के लिए संघर्ष कर रहे हैं। युवाओं के इस समूह को 'आर्टिस्ट चौक' का नाम दिया गया है।

सोशल मीडिया में आध्यात्मिक जैमिंग का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में युवाओं के एक समूह को ढोल, गिटार व अन्य वाद्य यंत्रों के साथ एक कैफे में संगीतमय अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ करते सुना जा सकता है। ‘केक डिजायर’ नाम का यह कैफे गुरुग्राम के सेक्टर 22 के मार्केट में है। इसके मालिक विवेक गुलाटी हैं। आध्यात्मिक जैमिंग उनके ही दिमाग की उपज है और इससे जुड़े युवाओं का वही नेतृत्व कर रहे हैं।

40 साल के गुलाटी ने ऑपइंडिया से बातचीत में अपनी अपनी सफलता को हनुमान जी की कृपा बताया। हमने भी उन्हें काॅल किया तो पाया कि उनके मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून में भी हनुमान चालीसा लगी हुई थी। गुलाटी के अनुसार करीब 10 साल से उनके मोबाइल का कॉलर ट्यून हनुमान चालीसा ही है। मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले गुलाटी करीब 20 साल पहले बिजनेस के सिलसिले में गुरुग्राम में आकर बस गए थे।

‘आर्टिस्ट चौक’ से जुड़े युवाओं के साथ कैफे मालिक विवेक गुलाटी

कभी बेचते थे फूल, आज तीन कैफे

अपने व्यवसायिक संघर्ष के बारे में बात करते हुए गुलाटी ने बताया कि गाजियाबाद से शिफ्ट होने के बाद लम्बे समय तक उन्होंने गुरुग्राम में फूल बेचे। 5 साल पहले एक बेकरी शॉप खोली। लेकिन कोरोना लॉकडाउन में उस पर ताला लग गया। कोरोना के बाद हालात सामान्य होने पर उन्होंने कैफे खोला। वे कहते हैं, “आज गुरुग्राम में मेरे 3 कैफे हैं। सब हनुमान जी की कृपा है।”

कैसे शुरू हुआ आध्यात्मिक जैमिंग

हनुमान चालीसा का वायरल वीडियो मंगलवार (14 मार्च 2021) का है। गुलाटी ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही मंगलवार को कैफे में पाठ की शुरुआत हुई है। उनके साथ करीब 50 युवा जुड़े हुए हैं। ये ऐसे आर्टिस्ट हैं जो या तो अभाव में जी रहे हैं या कैरियर में बड़े मौके के लिए संघर्ष कर रहे हैं। युवाओं के इस समूह को ‘आर्टिस्ट चौक’ का नाम दिया गया है। इससे जुड़े युवा दिल्ली NCR से हैं।

गुलाटी ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ से कैफे में आने वाले ग्राहक भी सुकून महसूस करते हैं। वैसे उनके कैफे में फ़िल्मी गाने भी चलते हैं। लेकिन अब मंगलवार का दिन उन्होंने पूरी तरह हनुमान जी नाम समर्पित कर दिया है। उस दिन शाम करीब 7 बजे से रात के 9:30 बजे तक आध्यात्मिक जैमिंग चलता है। गुलाटी की योजना आध्यात्मिक जैमिंग से जुड़े युवाओं के साथ अयोध्या से रामेश्वरम की यात्रा करने का भी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -